लिंबायत- उधना में इस तारीख को जल आपूर्ति रहेगी बाधित
उधना और लिंबायत की करीबन 8 लाख बस्ती होगी प्रभावित
लिंबायत इलाके में डिंडोली वॉटर ट्रीटमेंट प्लान्ट और जल वितरण केंद्र विस्तार में 10 मई को डीजीवीसीएल द्वारा सब स्टेशन मेन्टेनन्स की कार्यवाही की जाएगी। जिसके कारण लिंबायत में सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक पावर सप्लाय भी बंद रहेगा और डिंडोली जल वितरण केंद्र में कोनम हेडर लाइन में से जानेवाली 813 मिमि व्यास की एम एस लाइन अगल करने की कार्यवाही की जाएगी। जिससे उधना और लिंबायत इलाके में 10 और 11 मई को पानी आपूर्ति बंद रहेगी या कम प्रेशर से आएगा। जिससे विस्तार के लोगों केा पहले से ही पानी का संग्रह करने की अपील की गई है।
लिंबायत इलाके में डिंडोली, परवत, गोडादरा और उधना जोन में उनगाम, गभेणी गांव, बुडिया, जीयाव गांव, भेस्तान आवास, बमरोली गांव, वडोद गांव, डुंडी गांव, डिपली गांव, सुखीनगर, रामेश्वर ग्रीन आदि विस्तारों में दो दिन जल आपूर्ति बाधित रहेगी। करीबन 8 लाख बस्ती पर असर पड़ेगा। जिससे जरूरत के मुताबिक पानी संग्रह करके उसे बचत पूर्वक उपयोग करने की मनपा ने अपील की है।