प्रादेशिक
पर्यावरण को सुंदर बनाने की दिशा में भाजपा नगरसेवकों ने किया वृक्षारोपण
भायंदर। बारिश के साथ ही मीरा भायंदर के अनेक स्थानों पर वृक्षारोपण का काम शुरू हो गया है।मीरा भायंदर महानगरपालिका प्रभाग क्र.-21 के स्थानीय नगरसेवक मनोज रामनारायण दुबे, नगरसेवक अनिल रावजीभाई विराणी, नगरसेविका वंदना संजय भावसार, नगरसेविका सीमा कमलेश शाह जी के प्रयासों से आज पूनमसागर परिसर एवं सेक्टर -9, शांतीनगर मीरारोड मे वृक्षारोपण किया जा रहा है।
इस बारे में पूछे जाने पर मनोज रामनारायण दुबे ने बताया कि पर्यावरण को सुंदर और आकर्षक बनाने के लिए वृक्षारोपण किया जा रहा है । वृक्षारोपण के साथ-साथ नागरिकों को भी वृक्षारोपण करने के लिए अपील की जा रही है।