सूरत के कतारगाम इलाके में हुए हादसे के बाद आम आदमी पार्टी की ओर से यातायात जागरूकता अभियान चलाया गया है। जिसमें आप नेता और कार्यकर्ता लोगों को जागरूक करने के लिए हाथों में बैनर लेकर सड़क पर खड़े रहते हैं। इस अभियान के दौरान विसावदर के पूर्व विधायक और आप से नाता तोड़ने वाले भूपत भायानी आप नेता और मनपा के पूर्व विपक्षी नेता के सामने आये। जब उनसे आप पार्टी छोड़ने के बारे में सवाल पूछा गया तो वे चलते बने।
आम आदमी पार्टी छोड़नेवाले विसावदर से विधायक भूपत भायानी का एक वीडियो वायरल हो गया है। आम आदमी पार्टी सूरत शहर के कार्यकर्ता यातायात जागरूकता अभियान चला रहे थे। उस दौरान दल बदलने वाले विधायक भूपत भायानी मिले। पूर्व विपक्षी नेता धर्मेश भंडेरी के सवाल पूछने पर पूर्व विधायक भायानी वहा से चलते बनने का विडियो सामने आया है।
धर्मेश भंडेरी ट्रैफिक जागरूकता अभियान का वीडियो शूट कर रहे थे तभी भायानी उनके सामने आ गए तो धर्मेशभाई समेत कार्यकर्ताओं ने उन्हें खड़ा रखा और आप से नाता तोड़ने का कारण पूछा जिसमें भायानी ने संक्षिप्त जवाब देते हुए कहा कि इसके कई कारण हैं। धोखा देने और खुद टिकट के लिए सिफारिश करने के बाद जब भायानी से सही जवाब पूछा गया तो भायानी ने बिना कोई जवाब दिए वहां से चलते बने।