“सेवा ही सर्वोपरि” लॉजिस्टिक वेलफेयर सोसाइटी के कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे अभिनेता नील सीवाल ने कहा
राजस्थान की लॉजिस्टिक वेलफेयर सोसाइटी ने विगत 26 अगस्त 2023 को जयपुर के शांति मैरिज गार्डन में सोसाइटी से जुड़े तमाम सदस्यों के लिए परिवार मिलन और सम्मान समारोह का आयोजन किया ।कार्यक्रम की शुरुआत गणपति वंदन के साथ हुई ।इस अवसर पर सोसायटी से जुड़े तमाम सदस्य अपने परिवारों के साथ उपस्थित थे । मौके पर लॉजिस्टिक वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष सचिव एवं अन्य कार्यकारी सदस्यों के साथ-साथ लॉजिस्टिक क्षेत्र से जुड़े अन्य अधिकारीगण भी विशिष्ट अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे ।सोसायटी के अध्यक्ष सत्येंद्र पाल सिंह ने अतिथियों का अभिवादन करते हुए यह आश्वासन दिया कि LWS परिवार आने वाले दिनों में और भी विस्तृत रूप लेगा और हमारा प्रयास यही रहेगा कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को सोसाइटी से जोड़कर लाभान्वित किया जा सके । सोसायटी द्वारा पूर्व में किए गए कार्यों की सराहना करते हुए उन्होंने बताया चाहे ब्लड डोनेशन कैंप हो या अन्य कोई चिकित्सीय सुविधा हम एक परिवार के सदस्य के तौर पर कार्य करते हैं और हमारा उद्देश्य बस इतना ही है कि परिवार के किसी सदस्य को किसी तरह की जरूरत पड़े तो LWS हमेशा उसके साथ खड़ी है।
सोसाइटी के सचिव प्रदीप झाला ने बताया कोरोनाकाल जैसी कठिन परिस्थितियों में भी हमने परिवार के किसी सदस्यों का हाथ नहीं छोड़ा चाहे वो आर्थिक सहायता हो या जरूरतमंदों तक खाद्य पदार्थ,मुफ्त सैनिटाइजर एवं मास्क वितरण हो सोसाइटी कभी पीछे नहीं हटी हम से जुड़े किसी भी व्यक्ति के परिवार पर कोई भी विपदा आई हो हमने हमेशा साथ खड़े रहकर उनका सहयोग किया । राजस्थान की शिपिंग ट्रेड से जुड़े प्रत्येक व्यक्ति को कोरोना वैक्सीनेशन के साथ ही LWS ने शिपिंग इंडस्ट्री के लिए और भी कई सराहनीय कार्य किए हैं। कार्यक्रम में LWS द्वारा उन बच्चों को जिन्होंने शैक्षणिक, खेल, चिकित्सा, एनडीए एवं अन्य क्षेत्रों में उत्तिर्ण स्थान प्राप्त किया है उन्हें स्मृति पदक एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया ।छोटे से लेकर बड़े तक ने अपनी अपनी प्रतिभा का बखूबी प्रदर्शन इस कार्यक्रम के तहत किया।
छोटे बच्चों ने जहां गायन,वैदिक मंत्रोच्चार एवं कविता पाठ कर उपस्थित सभी लोगों का दिल जीत लिया वहीं दूसरी तरफ महिलाओं ने तंबोला एवं अन्य खेल प्रतियोगिताओं में कई तरह के पुरस्कार हासिल कीये।सभी ने मनोरंजक कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और समारोह का जमकर लुफ्त उठाया।कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन एक्टर एंड एंकर नील सीवाल ने करते हुए कार्यक्रम के अंत तक सभी को समारोह से जोड़े रखा । नील ने बताया कि गुलाबी नगरी में वह कई बार विभिन्न तरह की शूटिंग कर चुके हैं लेकिन यह पहली बार है जब वो किसी कार्यक्रम का संचालन एवं संयोजन पिंक सिटी के लिए कर रहे हैं और खुद को भी LWS परिवार का ही एक अभिन्न अंग मान रहे हैं ।राजस्थान शिपिंग इंडस्ट्री के शुरुआती समय से ही रहे दिग्गज सदस्यों को भी मौके पर सम्मानित कर उपहार दिया गया ।कार्यक्रम के अंत में सभी ने राजस्थानी व्यंजनों का लुफ्त उठाया।
आने वाले समय में यह सोसाइटी और यह परिवार और भी बड़ा बने बड़े मुकाम को हासिल करें और ज्यादा से ज्यादा लोगों का सहयोग कर सके यही सोसाइटी से जुड़े प्रत्येक कार्यकारी सदस्य का उद्देश्य है । मनीष अग्रवाल और सुभाष नाथोलिया एवं कमेटी सदस्य जयपाल सिंह,कमलेश, सुनील, विजय मिश्रा वॉलिंटियर जगदीश गुर्जर. मनोज शर्मा, एवं प्रमोद स्वामी के सहयोग से कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।