
अग्रवाल एजुकेशन फाउंडेशन की नौवीं वार्षिक साधारण सभा सम्पन्न
सूरत। अग्रवाल एजुकेशन फाउंडेशन की नौवीं वार्षिक साधारण सभा का आयोजन नरथान गांव सहित महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल स्कूल परिसर में रविवार को किया गया। सभा की शुरुआत फाउंडेशन के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने अन्य गणमान्य ट्रस्टियों के साथ माँ सरस्वती एवं महाराजा अग्रसेन को माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया। इसके पश्चात् अध्यक्ष द्वारा स्वागत सम्बोधन हुआ।
सभा में सचिव अशोक टिबड़ेवाल द्वारा ट्रस्ट एवं महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुति एवं कोषाध्यक्ष विजय खेमानी द्वारा ऑडिटेड बैलेंस शीट/आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया।
साधारण सभा में अग्रवाल एजुकेशन फाउंडेशन में सम्मिलित हुए नए सदस्यों का तथा स्कूल रूम के दान दाताओं का पदाधिकारियों द्वारा मोमेन्टो देकर सम्मान किया गया। इस मौके पर अध्यक्ष ने अग्रवाल एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा संचालित महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल स्कूल की प्रगति और अपनी भावी योजनाओं के बारे से विस्तार से बताया।
उन्होंने स्कूल को पूरी तरह स्थापित करने और एक अच्छे मुकाम पर पहुंचाने का दृढ संकल्प जताया । सभा के अंत में उपाध्यक्ष गिरीश मित्तल ने सभा में उपस्थित सभी माननीय सदस्यों का धन्यवाद किया।
इस अवसर पर ट्रस्ट के पूर्व अध्यक्ष राजेश पोद्दार, अग्रवाल विकास ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय सरावगी सहित अनेकों सदस्य उपस्थित रहे। साधारण सभा का राष्ट्र गान के साथ समापन हुआ।