
सूरत में ‘महाराष्ट्र माहेश्वरी परिवार’ का गठन, 200 से अधिक समाजजन हुए शामिल
मंच का उद्देश्य सूरत में बसे महाराष्ट्र मूल के माहेश्वरी समाजजनों को एकजुट करना
सूरत। वेसू स्थित Neon Banquet Hall में 5 जुलाई 2025 को “सूरत महाराष्ट्र माहेश्वरी परिवार” नामक एक नए सामाजिक संगठन का गठन किया गया। आयोजन में महाराष्ट्र मूल के 200 से अधिक माहेश्वरी समाजजन एवं गणमान्य अतिथियों ने भाग लिया।
इस समूह की प्रेरणा गोविन्द मूंदड़ा द्वारा दी गई थी। मात्र 10 दिनों में इस विचार ने आकार लिया और आज इससे 325 से अधिक सदस्य जुड़ चुके हैं।
इस मंच का उद्देश्य सूरत में बसे महाराष्ट्र मूल के माहेश्वरी समाजजनों को एकजुट करना, सांस्कृतिक संवाद को बढ़ावा देना और नई पीढ़ी को पारिवारिक मूल्यों से जोड़ना है। साथ ही, विवाह योग्य युवक-युवतियों के लिए पारिवारिक जानकारी साझा करने हेतु एक सुव्यवस्थित मंच प्रदान किया जाएगा।
आयोजन समिति में शामिल रहे:
गोविन्द मूंदड़ा, सुनीता मूंदड़ा, पूनम मालपानी, सोनाली मालपानी, कविश मारू, भारती मारू, गणेश लाहोटी, निशा लाहोटी, अतुल लाहोटी, किरण लाहोटी और दीपक मालानी।