सूरत

कपड़ा बाजार की पेमेंट समस्या का निवारण करने सभी संगठन एक मंच पर आए

कॉमन एक्शन प्लेटफार्म बना कर समस्या का होगा निवारण

सूरत। कपड़ा बाजार का संगठन अकास के कार्यालय में 5 जनवरी को सूरत के सभी संगठनो की एक संयुक्त बैठक हुई। संयुक्त बैठक में कॉमन एक्शन प्लेटफार्म बना कर समस्या का निवारण के लिए सभी एकजुट हुए।

सभी 16 मार्केट के एसोसिएशन के पदाधिकारी व फेडरेशन और व्यापारिक संगठन के प्रमुख वा प्रतिनिधि और आढतिया कपड़ा असोसिएशन सूरत के प्रतिनिधि से मिलकर एक कॉमन एक्शन प्लेटफार्म बनेगा। वक्त बे वक्त आने वाली परेशानी, व्यापार सुधार, सरकार की नीतियों और नियम से होने वाले बुरे असर, इन सभी के लिए कंधे से कन्धा मिला कर चलने को सभी एक साथ आयेंगें।

मीटिंग में व्यापार सुधार एवं पेमेंट संबंधित समस्या के निदान के लिए फोस्टा के डायरेक्टर अरविंद गाड़िया , मोहन सिंह एसजीटीटीए के सुनील जैन और सचिन अग्रवाल एसएमए के सुरेंद्र अग्रवाल और राजीव ओमर और टेक्सटाइल युवा ब्रिगेड के ललित शर्मा ने सभी व्यापारी को एकजुट , सजक रहने और व्यापारी नीति नियम का पालन करने की अपील की।

मार्केट एसोसियेशन से रघुकुल मार्केट के श्रवण , मिलेनियम मार्केट के सुरेश मोदी और कमलेश जैन, एनटीएम के उपाध्यक्ष राजेश और हरीश इंडिया मार्केट के अरुण और कमल जी ने सभी का व्यापारी समस्या की ओर ध्यान आकर्षित किया ।

अकास के द्वारा चलाए जा रहे व्यापार सुधार के लिए काफी समय से इसी संदर्भ में विचार करते हुए सभी व्यापारिक संगठनों को और सप्लायर को एक साथ आने का आव्हान किया और समस्या को जड़ से उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया।

अकास से प्रमुख प्रहलाद अग्रवाल, झाबरमल गोयल , केदार अग्रवाल , महेश जैन , सुदर्शन , दिनेश खंडेलवाल राजीव और संस्था के सदस्य अमरनाथ डोरा उपस्थित थे।
जल्द ही सभी के प्रतिनिधि एक साथ बैठक करेंगें। अकास सभी के समन्वयक की भूमिका निर्वाह करेगा अकास कॉमन एक्शन प्लेटफार्म के संचालनार्थ सभी सहयोग करेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button