सीएसआर पहल और रोजगार सृजन में योगदान के लिए एएम/एनएस इंडिया की मंत्री मुकेश पटेल ने सराहना की
हजीरा। वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री मुकेश पटेल ने आर्सेलर मित्तल निप्पॉन स्टील इंडिया (एएम/एनएस इंडिया) की उसके कार्यबल में विविधता, विशेषकर कंपनी में महिला कर्मचारियों की भागीदारी के लिए सराहना की है। एएम/एनएस इंडिया की सहायक कंपनी एएम/एनएस पोर्ट्स हजीरा द्वारा हाल ही में वन विभाग को दो ट्रक उपलब्ध कराये गये है ।
जिसके उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रम में बात करते हुए मंत्री मुकेश पटेलने, एएम/एनएस इंडिया द्वारा पिछले साल अपने स्टाफ में 300 महिला कर्मचारियों को शामिल करने की पहल की तारीफ की थी। इन महिला कर्मचारीओं में इंजीनियरों से लेकर ड्राइवर, सुरक्षा और क्रेन ऑपरेटर के तौर पर महिलाएं काम कर रही है। महिलाओं की इस भागीदारी की भी उन्होंने सराहना की और कहा कि पारंपरिक कार्यबल की भूमिकाओं से आगे बढ़ते हुए और विशेष रूप से विभिन्न विभागों में महिलाओं को रोजगार देना एक अच्छी पहल है जो देखकर अच्छा लगा।
इसके अलावा, मंत्री मुकेश पटेल ने एएम/एनएस इंडिया की उस पहल की भी सराहना की जिसके तहत कंपनी विशेष प्रशिक्षण के माध्यम से 100 से अधिक स्थानीय ग्रामीण महिलाओं को काम पर रखेगी। उन्होंने कहा कि इस फैसले से स्थानीय समुदाय को सशक्त बनाने में मदद मिलेगी। उन्होंने कंपनी की ‘एकेडमी फॉर स्किल डेवलपमेंट’ पहल की भी सराहना की। जिसके अंतर्गत आसपास के गांवों के सैकड़ों युवाओं को कंपनी द्वारा तकनीकी एवं व्यावहारिक ज्ञान देकर प्रशिक्षित किया जाता है। इस पहल से उनके लिए रोजगार के अवसर पैदा हुए हैं।