
सूरत आड़तिया कपड़ा एसोसिएशन की वार्षिक साधारण सभा (AGM) 20 को
सूरत। सूरत आड़तिया कपड़ा एसोसिएशन की वार्षिक साधारण सभा (AGM) 20 अगस्त 2023 रविवार को सुबह प्रात: 10:30 बजे से सिटिलाइट स्थित महाराजा अग्रसेन भवन के वृन्दावन हॉल में किया जाएगा।
इस अवसर पर प्रार्थना एवं स्वागत भाषण, पिछले 6 माह की रिपोर्ट प्रमुख द्वारा, पिछले 6 साल का आय-व्यय का ब्योरा जो CA द्वारा Audit किया हुआ है, सदस्यों से प्राप्त सुझाव पर विचार, साका का अंतिम वार्षिक अधिवेशन जैसे कार्यक्रम सम्पन्न होगें।
AGM के बाद के स्वरूचि भोजन के साथ कार्यक्रम का समापन होगा, इसी के साथ आड़तिया कपड़ा एसोसिएशन सूरत (AKAS) के नवनियुक्त सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण होगा।
इस संदर्भ में संस्था के कार्यवाहक अध्यक्ष एवं AKAS के नव-निर्वाचित सदस्य श्री प्रहलाद कुमार अग्रवाल ने बताया कि पिछले 6 महीने में व्यापारियों के हित के लिए जिस तरह काम करते रहा हूं आगे भी करता रहूंगा। संस्था द्वारा 6 महीने से प्रतिदिन लगातार काफी पेमेंट व्यापारियों का निकल रहा हैं। सूरत के व्यापारी भाइयों से अपील है कि AKAS में रजिस्टर्ड आड़तिया / एजेन्ट से ही व्यापार करें । अन्य रजिस्टर्ड एजेंट भी फंसे हुए एजेन्ट एवं व्यापारी का पैसे निकलवाने में सहयोग करें।