
रिंग रोड पर 18 अगस्त शुक्रवार को शाम 5 बजे मिलेनियम टेक्सटाइल मार्केट के प्रांगण में फोस्टा, सूरत सायबर सेल और सलाबतपुरा पुलिस स्टेशन के तत्वाधान में सायबर फ्रोड अवेरनेस प्रोग्राम का आयोजन किया गया।
सभी व्यापारियो को वर्तमान में हो रहे सायबर फ्रोड से सतर्क एवं जागरूक रहने के लिए एक सायबर फ्रोड पर आधारित नाटक का मंचन किया गया। जिसमें बताया गया की किस तरह गलत मानसिकता के लोग आधुनिक संसाधनों का दुरूपयोग कर सायबर फ्रोड करते है। साथ ही लोगों को सायबर फ्रोड से सतर्क रहने के उपाय एवं तरीके बताये गये।
हिमानी ग्रुप द्वारा नाटक में शामिल हुए कलाकारो का उत्साह बढ़ाने हेतु साडी एवं पेंट-शर्ट से पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर फोस्टा से कैलाश हाकिम, नानालालजी, अरुण पटोदिया, सुरेश मोदी, गिरीश मित्तल, हंसराज जैन, तरुण अग्रवाल, पुरुषोत्तम अग्रवाल, सलाबतपुरा पीआई बी. आर. रबारी एवं मार्केट के अग्रणियों की उपस्थिति रही।