महाराष्ट्र के आठ प्राचीन मंदिरों के जीर्णोद्धार की योजना को मिली मंजूरी
महाराष्ट्र सरकार ने लोगों की श्रद्धा और आस्था को देखते हुए महाराष्ट्र में आठ प्राचीन मंदिरों के जीर्णोद्धार की योजना को मंजूरी दे दी है। महाराष्ट्र राज्य सडक़ विकास निगम द्वारा ऐतिहासिक मंदिरों की सूची सरकार को सौंपी गई। इनमें से लोनावला में एकवीरा देवी, गढ़चिरौली में मार्कंडेश्वर मंदिर और अमरावती में आनंदेश्वर मंदिर सहित आठ मंदिरों की मरम्मत की अनुमति सरकार ने दी है। ये मंदिर सैकड़ों साल पुराने हैं। आनंदेश्वर मंदिर 13वीं शताब्दी में बनाया गया था।
ऐतिहासिक मंदिरों की मरम्मत और रखरखाव का काम पुरातत्व विभाग द्वारा किया जा रहा है। लेकिन पर्यटन विभाग चाहता है कि जीर्णोद्धार का काम पूरी गति से पूरा किया जाए। इसलिए सूची राज्य सरकार को सौंपी गई है। एक दर्जन से अधिक एजेंसियों ने इस कार्य को करने में रुचि दिखाई है।
टेंडर जारी होने से पहले बैठक में भाग लेने वाली एजेंसियों ने अपने प्रस्ताव तैयार करने और जमा करने के लिए थोड़ा और समय मांगा है। जीर्णोद्धार कार्य करने की इच्छुक कंपनियों को पहले अपनी योजना प्रस्तुत करनी होगी और उसके बाद निविदा जारी की जाएगी।