प्रादेशिक

बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा भिवंडी में महाजनसंपर्क अभियान कार्यक्रम संपन्न

भिवंडी। भारतीय जनता पार्टी ,भिवंडी शहर अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा मोदी सरकार द्वारा 9 सालों में किए गए कार्यों को लेकर महाजनसंपर्क अभियान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सरकार द्वारा बनाई गई सभी स्कीमों की जानकारी संपूर्ण रूप से लोगों को दी गई और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के किए हुए कार्यों को लोगों को बताया गया, जिसमें में बड़ी तादाद में मुस्लिम पुरुषों के अलावा बड़ी तादाद में मुस्लिम महिलाओं ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जनाब सूफी एम के चिश्ती , राष्ट्रीय महामंत्री भारतीय जनता पार्टी, अल्पसंख्यक मोर्चा उपस्थित रहे।

उन्होंने कहा कि सम्मानीय प्रधानमंत्री पूरे देश को सबका साथ सबका विकास के नारे के साथ आगे बढ़ा रहे हैं और बगैर किसी भेदभाव के सभी समाज को आगे बढ़ाने के लिए कार्य कर रहे हैं उन्होंने कहा जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार केंद्र में आई है तब से हमारे देश का मुस्लिम समाज पूरे तरीके से सुरक्षित महसूस कर रहा है और हर विभाग में उनकी हिस्सेदारी नजर आ रही है, चाहे वह सरकारी नौकरिया हो या कारोबार के मामले में।

शैलेश पांडे, प्रवक्ता भारतीय जनता पार्टी, महाराष्ट्र ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जब से केंद्र में आई है, सबका साथ सबका विकास के नारे के साथ मुस्लिम समाज बहुत तेजी से तरक्की के रास्ते पर चल रहा है। कांग्रेस के दौर में सिर्फ मुस्लिम समाज को झूठे आश्वासन देकर उनके वोटों को हासिल किया जाता था, लेकिन जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है, तब से जमीनी स्तर से हर समाज का काम हो रहा है। खासतौर पर मुस्लिम समाज जो बहुत पिछड़ा हुआ समाज था उन्हें मोदी जी ने तरक्की के रास्ते पर लाने के लिए हर उपाय करना शुरू कर दिए हैं। खुशी की बात होती है कि जब सुनने में आता है कि मुस्लिम समाज के लोग आईएएस आईपीएस बड़ी तादाद में बनते नजर आ रहे हैं। वह समाज जिसको पिछली सरकारों ने शिक्षा और रोजगार से दूर कर दिया था।

भाजपा सरकार ने उन्हें तरक्की के रास्ते पर लाने के लिए बहुत सारी योजनाएं बनाकर आगे बढ़ाने का कार्य किया है। यही कारण है की मुस्लिम देशों में हमारे देश के प्रधानमंत्री को लेकर उत्सुकता दिखाई दे रही है और हम देख रहे हैं कि मुस्लिम देश हमारे देश के प्रधानमंत्री को अपने देश का श्रेष्ठ अवार्ड देते हुए नजर आ रहे हैं।

डॉक्टर अहमद राणा ने कहा कि जो काम पिछले 65 सालों में देश के लिए नहीं हो सका वह अब 9 सालों में पूरा होता हुआ दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा हमारे देश के प्रधानमंत्री ने जनधन योजना के तहत पूरे देश में फ्री में लोगों ने अपने अकाउंट बैंकों में खोलें उज्जवला योजना के तहत पूरे देश में फ्री में गैस सिलेंडर के कनेक्शन दिए गए। किसान सम्मान निधि के तहत लाखों किसानों को फायदा पहुंचाया गया।

इसके अलावा बहुत सारी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा जितनी योजनाएं बनाई हैं ,सब का लाभ मुसलमानों को मिल रहा है। संतोष शेट्टी ,जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी, भिवंडी ने भिवंडी के लोगों की समस्याओं को लेकर आह्वान किया। भिवंडी के लोग अगर आगे बढ़ना चाहते हैं तो हम पूरे तरीके से उनकी मदद करने के लिए तैयार हैं और सरकार की बनाई हुई सारी योजनाओं का लाभ हम देना चाहते हैं।

आखिर में इस कार्यक्रम के आयोजक जनाब हाजी अब्दुल रशीद, महाराष्ट्र प्रदेश उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा ने आए हुए सभी लोगों का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया और कहा कि आने वाले वक्त में हम इसी तरह कार्यक्रम करके लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ देने का कार्य करते रहेंगे। सैयद मुनाजिर हुसैन उपाध्यक्ष ,भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा, महाराष्ट्र ने कार्यक्रम का बहुत ही अच्छे ढंग से संचालन किया। इस अवसर पर अनीस अंसारी, इरफान अहमद , महबूब राजगढ़िया के अलावा बड़ी तादाद में लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button