प्रादेशिक

स्वतंत्रता सेनानियो से जुडी घटनाओं को जीवन मे उतारे: डा कर्णावत

प्रतियोगिताओ के माध्यम से दिया आजादी महोत्सव का संदेश

उदयपुर ( कांतिलाल मांडोत )। राजसमंद में अमृत महोत्सव का आयोजन किया गया है। महात्मां गांधी का जीवन अपने आप में एक संदेश है मै यह कहु की आने वाला भविष्य महात्मा गांधी का दर्शन है तो कोई अतिश्योक्ति नही होगी यह बात आज बुधवार को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो, उदयपुर की ओर से राजसमंद जिला मुख्यालय पर स्थित बी. एन. पी. जी कन्या महाविधालय मे आजादी का अमृत महोत्सव प्रदर्शनी के दूसरे दिन मुख्य वक्ता के रूप मे बोलते हुए गांधीवादी शिक्षाविद् डाॅ महेन्द्र कर्णावत ने कही । उन्होने कहा कि इस प्रदर्शनी मे महात्मा गांधी , सुभाष चन्द्र बोस, सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन से जुडी अनेक घटनाओ को जिस तरीके से दर्शाया गया है वह सराहनीय है। उन्होने कहा कि हमारे स्वतंत्रता सग्रांम के महानायको के जीवन को समझने के लिए उनके द्वारा किए गए आन्दोलनो के बारे में जानकारी हासिल कर आत्मसात करे।

इस अवसर पर क्षेत्रीय लोक सम्पर्क ब्यूरो,सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के सहायक निदेशक रामेश्वर लाल मीना ने बताया की इस प्रदर्शनी मे 50 पैनल के माध्यम से 1857 से 1947 तक के स्वाधीनता संग्राम की प्रमुख घटनाओ को ऐतिहासिक चित्रो और विशेष जानकारी के साथ दर्शाया गया हैं।

प्रदर्शनी के दौरान आज छात्र-छात्राओ एवं महिलाओ के बीच नये भारत की बदलती तस्वीर पर चित्रकला, ंिनंबध प्रतियोगिता आयोजित की गई । प्रतियोगिता में 30 छात्र-छात्राओ ने हिस्सा लिया। चित्रकलां पतियोगिता मे श्रुति व्यास, नेहा खान, कशिश जोशी, मनिषा साल्वी, अक्षीता सोनी विजयी रही।

इसी प्रकार निंबंध प्रतियोगिता मे रिंकू चन्देल, प्रीति कुमावत, निशा कुमावत, मनीषा माली, पुष्पा खरवार विजयी रही। भारत के स्ंवतत्रता संग्राम से जुडे पहलुओं पर मौखिक प्रश्नौत्तरी प्रतियोगिता भी आयोजित की गई जिसमे सही जवाब देने वाली आंचल जोशी, सुशीला कुमावत, भावना सोलंकी, दीपु सुथार, जयश्री सेन तथा रंगोली मे विजेता रही वन्दना जाटव, शारदा साल्वी, सुनिता पानेरी, ज्योति पालीवाल, ज्योति गोरवा को पुरस्कार प्रदान किए गए। इसके अलावा मेहन्दी प्रतियोगिता मे जानवी साल्वी, हेमा कुमावत, राशि जाटव एवं म्यूजिकल प्रतियोगिता मे पूर्वा शर्मा, स्नेहलता सेन, चन्द्रकला ठाकुर विजय रही। प्रतियोगिताओ के विजेताओं को गांधीवादी शिक्षाविद् डाॅं महेन्द्र कर्णावत ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

इस तीन दिवसीय प्रदर्शनी का समापन समारोह कल अपरान्ह 01:00 बजे आयोजित किया जाएगा। समापन समारोह की मुख्य अतिथि राजसमंद सांसद दीया कुमारी होंगी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button