
प्रादेशिक
बाबासाहेब के बताए रास्तों पर चलकर करें मजबूत राष्ट्र का निर्माण : प्रकाश सुर्वे
मुंबई। शिवसेना विधायक तथा विभाग प्रमुख प्रकाश सुर्वे ने मागाठाणे विधानसभा के विभिन्न स्थानों पर आयोजित भारत रत्न डॉ बाबासाहेब आंबेडकर की 132 वीं जयंती समारोह कार्यक्रम में उपस्थित रहकर पुष्पांजलि अर्जित की।
इस अवसर पर सभी विभागप्रमुख ,शाखा प्रमुख ,उपशाखा प्रमुख तथा सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे। प्रकाश सुर्वे ने कहा कि संविधान निर्माता बाबासाहेब भारत माता के सच्चे सपूत रहे, जिन्होंने सामाजिक भेदभाव को मिटाने तथा एक मजबूत राष्ट्र के निर्माण की दिशा में अभूतपूर्व योगदान दिया। हम सभी को उनके द्वारा बनाए गए संविधान का पालन करते हुए समाज और देश को मजबूत बनाने का काम करना चाहिए।