जसवंतगढ़ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में मनाया करियर डे
उदयपुर ( कांतिलाल मांडोत ) राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में विकल्प संस्थान द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जसवंत गढ़ में मेरा करियर विषय पर सेशन लिया गया। जिसमे कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों के साथ उनके करियर पर चर्चा की गई । जिसमें उन्हें भविष्य में वे किस क्षेत्र में अपनी सेवा देना चाहते है उन विषयो पर बातचीत की गई । जिसमे पुलिस, वकालत,अध्यापक, डॉक्टर, ओर डिफेंस के क्षेत्रों के बारे में उन्हें विस्तार से बताया गया। विद्यालय के व्याख्याता बिंदु धींक द्वारा बच्चो को सरकारी नोकरी के अलावा और क्या-क्या क्षेत्र है जिसमे हम अपना करियर बना सकते है उसकी जानकारी दी गयी।
विकल्प संस्थान के समुदाय के साथ क्या क्या काम है उनके बारे में बताया गया और विकल्प महिला हेल्पलाइन सपोर्ट सेंटर ओर टोल फ्री नंबर 1800-309-4120 के बारे में बताया गया। ब्लॉक लिडर अनिता सेन ओर मनोज प्रजापत द्वारा सेसन लिए गए।