
वडोदरा की हरणी झील में हुए नाव हादसे को लेकर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। एक निजी स्कूल के बच्चे स्कूल की ओर से झील में पिकनिक मनाने गये थे। यहां नाव डूबने से 14 लोगों की मौत के मामले में पुलिस ने 18 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
दरअसल, गुरुवार शाम हुए इस हादसे में नाव पलटने से उसमें सवार 12 छात्रों और दो शिक्षकों की मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब पिकनिक मनाने आए ये लोग हरणी झील में नाव में सवार होकर जा रहे थे। उन्हें जरा भी अंदाजा नहीं था कि यह पिकनिक उनके लिए जानलेवा साबित होगी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नाव पर 23 छात्र और चार शिक्षकों सहित 27 लोग सवार थे।
देर शाम हुए इस मामले में हरणी पुलिस स्टेशन में पांच आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 304, 308 और 337 के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसके साथ ही गुजरात सरकार ने घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं और वडोदरा जिला कलेक्टर को 10 दिनों के भीतर जांच रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है।