प्रादेशिक

राज्यपाल रमेश बैस के हाथों वाग्धारा सम्मान 2024 से सम्मानित हुई विभूतियां

मुंबई। वाग्धारा सम्मान 2024 का भव्य समारोह सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस ने वाग्धारा के सम्मानमूर्तियों को अपने कर कमलों से वाग्धारा की ट्रॉफी व प्रमाणपत्र प्रदान किया।

समाजसेवा, चिकित्सा,शिक्षा,सिनेमा,थियेटर,संगीत,पत्रकारिता और कला के लिए क्रमशः इकबाल ममदानी, डॉ.जीवन शंखे, नरेशचंद्र जोशी, वीरेंद्र सक्सेना,रंजीत कपूर, ऋतु वर्मा,राजेश बादल और डॉ, राजीव मिश्रा को सम्मानित किया गया। वरिष्ठ साहित्यकार 95 वर्षीय नंदलाल पाठक को इस अवसर पर जीवन गौरव सम्मान से नवाजा गया। वरिष्ठ पत्रकार सुदर्शना द्विवेदी, सीमा बिस्वास,मंगला वाघे,संगीता बाजपेई और बेला बारोट को स्वयंसिद्धा सम्मान प्रदान किया गया। पत्रकार मृत्यंजय सिंह, संध्या सिंह समीप, रविकांत दीक्षित,यशोवर्धन मिश्रा,ममता पंडित,श्रद्धा मोहिते,भूमिका जैन,पूजा हिरवडे झा और वर्षा मिश्रा को यंग एचीवर्स सम्मान प्रदान किया गया। संगीतकार सरोज सुमन,पत्रकार पराग छापेकर ,नरेंद्र कोठेकर,अरुण शेखर,अंकुर जावेरी, अभिनेता नंदकिशोर पंत और प्रख्यात कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा को वाग्धारा स्वयंसिद्ध सम्मान प्रदान किया गया।

कार्यक्रम के प्रारंभ में डॉ वागीश सारस्वत, दुर्गेश्वरी सिंह महक, कंचन अवस्थी, जयंत देशमुख, कमर हजीपुरी , मालती शर्मा व अमर त्रिपाठी ने राज्यपाल का स्वागत किया। एकता केशर की सरस्वती वंदना पर राज्यपाल ने दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभरम्भ किया। भार्गव तिवारी व देव फौजदार के व्यवस्थापन में आयोजित इस समारोह का सफल संचालन अभिनेता व कवि रवि यादव ने किया। वाग्धारा के जूरी अध्यक्ष जयंत देशमुख ने स्वागत वक्तव्य दिया जबकि डॉ वागीश सारस्वत ने वाग्धारा संस्था व समस्त सम्मानमूर्तियों का परिचय करवाया।

राज्यपाल रमेश बैस ने अपने वक्तव्य में कहा कि सरस्वती के उपासकों के समारोह में आकर वे आनंद महसूस कर रहे हैं। उन्होंने मोबाइल फोन के कर बढ़ती संवाद की दूरियों और टीवी धारावाहिकों के दुष्परिणामों का जिक्र भी किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button