प्रादेशिक
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पवनकुमार अमरावत का किया भव्य स्वागत
उदयपुर (कांतिलाल मांडोत) उदयपुर जिले के गोगुंदा टोल प्लाजा पर नेहरू युवा केंद्र के राज्य निर्देशक का भव्य स्वागत किया।गोगुन्दा के टोलप्लाज़ा पर सिरोही जाने के दौरान आज जयपुर के नेहरू युवा केन्द्र के राज्य निर्देशक का गोगुन्दा और कोटड़ा ब्लॉक की तरफ से भव्य स्वागत किया।।ब्लॉक के उत्साहित कार्यकर्ताओ ने माला पहनाकर कर स्वागत किया।
पवनकुमार अमरावत ने अभिवादन स्वीकार करते हुए कहा कि युवाओं का हौसला कार्यकर्ताओ में देखने को मिल रहा है। स्वागत के दौरान अर्जुनसिंह राठौड़ ,देवीसिंह सिसोदिया,भंवरसिंह सिसोदिया, नरसाराम गरासिया मेवाड़ा का मठ सोहनलाल गरासिया, मोहनसिंह,नरेशसिंह राणावत आजाद हिन्द नवयुक मंडल अध्यक्ष तुलसीराम लोहार, रामसिंह सिसोदिया आदि मौजूद रहकर स्वागत किया गया।