भारतसूरत

देश की पहली टेस्ला सायबरट्रक गुजरात में : सूरत के उद्योगपति ने दुबई से मंगवाई कार

साइबर ट्रक पर उद्योगपति ने लिखा अपने घर का नाम

दुनिया में चर्चित बनी 51 लाख की टेस्ला साइबरट्रक  भारत में पहुंच गई है। जिससे सूरत के उद्योगपति लवजी बादशाह ने मंगवाई है। इस कार पर उद्योगपति ने अपने घर का नाम गोपीन लिखा है। टेस्ला सायबरट्रक को दुबई पासिंग के साथ भारत में लाया गया है। सोशल मीडिया में वायरल फोटो और वीडियोज में यह टेस्ला साइबर ट्रक ट्रांसपोर्ट दौरान दिखी थी। जिस पर दुबई की नंबर प्लेट थी, जिसकेकारण लोगों में काफी उत्सुकता दी। अब यह साइबर ट्रक मुंबई होकर सूरत पहुंच गई है।

अभी तक टेस्ला कंपनी ने भारत में साइबर ट्रक लॉन्च नहीं किया है। इस बीच कार प्रेमीउद्योगपति लवजी बादशाह ने दुनिया का सबसे फ्युचरिस्टिक और टफ कार में से एक साइबर ट्रक भारत में लायी है। इसकी डिजाइन की बात करें तो टेस्ला की साइबर ट्रक एकदम अलग है। इसका लुक किसी रोबोटिक फिल्म के सुपर हीरो के लिए बनायी गई हो। ट्रक स्टेनलेस स्टील से बनायी है। जिससे वह अत्यंत टफ है। जिससे देखकर हर कोई हैरान है।

साइबर ट्रक पर लिखा अपने घर का नाम

सूरत के उद्योगपति कारप्रेमी लवजी बादशाह ने इस साइबर ट्रक पर अपने घर का नाम गोपीन लिखा है। यह साइबर ट्रक बुलेटप्रूफ है। इसमें एडजस्टेबल एयर सस्पेन्शन सिस्टम सभी सड़कों पर अनुकूल है। सिटी ड्राइविंग से लेकर ऑफ रोड एडवेन्चर के लिए भी चल सकती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button