
राजस्थान युवा संघ द्वारा आयोजित नानी बाई का मायरा की कलश यात्रा में उमड़ा जन सैलाब
सूरत। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में रविवार 7 जनवरी से 9 जनवरी तक राजस्थान युवा संघ द्वारा रुंगटा डेवलपर के सौजन्य से सिरवी समाज वाडी में नानी बाई का मायरा की कथा का वाचन व्यासपीठ से आदरणीय ऋतु जी वशिष्ठ के श्रीमुख द्वारा हो रहा है। जिसमें भगवान कृष्ण की भक्ति व शक्ति के प्रसंगों को गाया व सुनाया जाएगा।
मीडिया प्रभारी शिशपाल रातुसरिया, कपिल सोनी ने बताया कि राजस्थान युवा संघ द्वारा संचालित हॉस्पिटल छायडों के सेवार्थ की जा रही है। पवित्र महीने में भगवान की कथा श्रवण के साथ साथ हॉस्पिटल हितार्थ सहयोग करके मानव सेवा करने का पुण्य भी इस मास में बहुत बड़ा पुण्य का भागी बनना है।
मायरा शुभारंभ के अवसर पर आज रविवार 7 जनवरी को डुम्भाल हनुमानजी मंदिर से भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें पारंपरिक वेश भूषा में हजारो की संख्या में मातृ शक्ति धर्म का प्रतीक कलश सिर पर धारण करके निकली और पुरुषों ने ध्वज निशान लेकर इस यात्रा में भाग लिया।
यात्रा की शुरुआत राजस्थान युवा संघ के अध्यक्ष विक्रम शेखावत ,रुंगटा डेवलपर के अनिल रुगटा द्वारा डुम्भाल मंदिर में मंत्रोचार से कलश पूजन के साथ शुरू हुई , जिसमें रथ , बेलगाड़ी और डीजे पर जय जय श्री राम के नारे के साथ वातावरण को राममय कर दिया। कलश यात्रा का समापन कथा स्थल पर महाप्रसाद के साथ हुआ।
इस अवसर पर शहर की विभिन्न सामाजिक संगठनों ने यात्रा में सहभागी बनकर कलश यात्रा को दिव्यता व भव्यता प्रदान की।