कानूड़ा कप : किक्रेट में अहमदाबाद और वालीबाल में वडोदरा विजेता बनी
श्री मेवाड़ माहेश्वरी युवा संगठन की प्रदेश स्तरीय क्रिकेट एवं बालीबाल प्रतियोगिता सम्पन्न
सूरत। श्री मेवाड़ माहेश्वरी युवा संगठन, सूरत द्वारा तीन दिवसीय गुजरात राज्य स्तरीय क्रिकेट एवं बालीबाल प्रतियोगिता कानूड़ा कप का समापन समारोह रविवार 7 जनवरी 2024 को बावाजी ग्राउंड,भाटपोर जीआईडीसी,इचछापोर में सम्पन्न हुआ। इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने कई नए रिकॉर्ड बनाए।
युवा संगठन के मिडिया प्रभारी सुनील माहेश्वरी ने बताया कि इसमें गुजरात राज्य के करीब 17 स्थानों से आईं हुए टीमों ने प्रतियोगिता में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया ओर अपनी टीमों को कई पुरस्कार दिलवाएं।
उन्होंने बताया कि पहली बार सूरत में मेवाड़ माहेश्वरी समाज की इतनी बड़े स्तर पर यह प्रतियोगिता आयोजित की गई। किक्रेट प्रतियोगिता में अहमदाबाद की टीम विजेता घोषित की गई एवं वालीबाल प्रतियोगिता में वडोदरा की।
आज समाज के कई प्रबुद्ध नागरिक खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए आयोजन स्थल पर पहुंचे। जिसमें अतिन बाहेती सचिव, रामसहाय सोनी कोषाध्यक्ष , महेश खटोड़ संयुक्त मंत्री सूरत जिला माहेश्वरी सभा, महेन्द्र झंवर अध्यक्ष माहेश्वरी विधापीठ, शैलेश चांडक सचिव माहेश्वरी सेवा सदन, सतीश कोठारी, ओमप्रकाश देवपुरा सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। इस कानूड़ा कप के प्रायोजक लढ्ढा, जागेटिया एवं अजमेरा परिवार थें।
मिडिया प्रभारी सुनील माहेश्वरी ने बताया कि कार्यक्रम का समापन समारोह रविवार 7 जनवरी को दोपहर 2 बजे संदीप देसाई विधायक चौर्यासी विधानसभा एवं गिरधारी साबू के मुख्य आतिथ्य में रंगारंग कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ।