
सूरत
आड़तिया कपड़ा एसोसिएशन के कार्यालय में नॉमिनेशन फॉर्म जमा करने और लेने के लिए लगा उमड़ी भीड़
कल 2 अगस्त को नॉमिनेशन फॉर्म जमा करने का अंतिम तारीख
सूरत। आड़तिया कपड़ा एसोसिएशन के कार्यालय में आज मंगलवार को 3:00 से 6:00 बजे तक नॉमिनेशन फॉर्म जमा करने और लेने के लिए भारी भीड़ लग गई । यहां गौरतलब है कि फॉर्म लेने की आज अंतिम तारीख थी । जबकि काफी संख्या में फॉर्म जमा की गई । कल 2 अगस्त को नॉमिनेशन फॉर्म जमा करने का अंतिम तारीख है इसीलिए भीड़ ज्यादा हुई थी।
चुनाव अधिकारी श्री राजेश्वर प्रसाद अग्रवाल और अमरनाथ डोरा दोपहर 3:00 से 6:00 तक चुनाव प्रक्रिया संपन्न करने में जुटे हैं। यहां गौरतलब है कि आड़तिया कपड़ा एसोसिएशन लगभग 12 साल के बाद चुनाव को लेकर ऐसा उत्साह दिखाई दिया। इस संस्था में 51 वर्षो में पहली बार चुनाव प्रक्रिया को लेकर ऐसा उत्साह और जोश दिखाई दिया, जो ऐसा माहौल कभी नही देखने को मिला।