
अहमदाबाद – पुणे दूरंतो स्पेशल एवं अहमदाबाद – नागपुर स्पेशल ट्रेनें पुन: शुरू करने का निर्णय
अहमदाबाद – पुणे दूरंतो स्पेशल एवं अहमदाबाद – नागपुर स्पेशल ट्रेनें पुन: पटरी पर दौड़ेगी। रेल प्रशासन ने रेल यात्रियों की सुविधा और मांग को ध्यान में रखते हुए अहमदाबाद – पुणे दूरंतो स्पेशल एवं अहमदाबाद – नागपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनों को पुन: शुरू करने का फैसला लिया है।
1.ट्रेन संख्या 02297 अहमदाबाद – पुणे दूरंतो स्पेशल 02 जुलाई 2021 से अगली सूचना तक अहमदाबाद से हर मंगलवार, शुक्रवार व रविवार को दौड़ेगी।
2.ट्रेन संख्या 02298 पुणे- अहमदाबाद दूरंतो स्पेशल ट्रेन 01 जुलाई 2021 से अगली सूचना तक पुणे से हर सोमवार, गुरुवार व शनिवार को दौड़ेगी।
3. ट्रेन संख्या 01138 अहमदाबाद – नागपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 08 जुलाई 2021 से अगली सूचना तक अहमदाबाद से प्रति गुरुवार दौड़ेगी।
4. ट्रेन संख्या 01137 नागपुर-अहमदाबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 07 जुलाई 2021 से अगली सूचना तक नागपुर से हर बुधवार दौड़ेगी।
यात्री स्पेशल ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि इन स्पेशल ट्रेनों में कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को ही यात्रा की अनुमति होगी। यात्रियों को बोर्डिंग, यात्रा और गंतव्य के दौरान कोरोना गाइडलाइंस का पालन करना होगा।