प्रतापगढ़ की बेटी स्वाति सिंह का देवेंद्र फडणवीस ने किया सम्मान
महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में किया रचनात्मक काम
मुंबई। भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष अमरजीत मिश्र की पहल पर पीएम मोदी के आवाहन पर स्टार्ट अप इंडिया के तहत असीम शक्ति का गठन कर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का अभियान शुरू करनेवाली स्वाति सिंह का सम्मान महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस के सरकारी आवास पर उनके हाथों बुधवार को हुआ । इस अवसर पर पूर्व राज्यमंत्री अमरजीत मिश्र और स्वाति के पिता विजय सिंह भी उपस्थित थे।
स्वाति ने रेडी टू वियर सारी विथ पॉकेट के कॉन्सेप्ट को पेटेंट कर आज भारतीय परिधान को बाज़ार में उपलब्ध करवाया है और आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को रोज़गार भी दिया है। ऐसी बिटिया का सम्मान स्तुत्य है। श्री फड़णवीस ने शाल ओढ़ाकर व अयोध्या के राम मंदिर की प्रतिकृति देकर स्वाति का उत्साहवर्धन किया।श्री फड़णवीस ने स्वाति के कार्यों की प्रशंसा की और उसे अन्य बेटियों के लिए प्रेरणादायक बताया।
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों रचनाकार अवार्ड समारोह में पीएम मोदी ने कहा था कि अब रेडीमेड का जमाना है। आज के युवा साफ़ा पहनने की बजाय रेडीमेड़ साफ़ा पहनते हैं , बाज़ार में अब रेडीमेड धोती भी आ गई है।
उन्होंने आव्हान किया था कि रेडीमेड साड़ी भी बननी चाहिए ताकि बेटियों को भारतीय परिधान धारण करने में आसानी हो। जबकि पिछले कुछ वर्षों से स्वाति की संस्था असीम शक्ति फाउंडेशन द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए यह उपक्रम चला रही है।स्वाति सिंह का पैतृक निवास प्रतापगढ़ के रानीगंज स्थित केवराखुर्द गाँव में है।