
प्रादेशिक
महाराष्ट्र में सरपंच का सीधा चुनाव: 18 दिसंबर को करीब 8 हजार पंचायतों का मतदान
मुंबई: राज्य चुनाव आयोग ने 7,750 ग्राम पंचायतों के चुनाव की घोषणा की है। प्रदेश के विभिन्न जिलों में ग्राम पंचायतों की सदस्यता सहित सरपंच पद के लिए सीधे चुनाव होंगे। राज्य चुनाव आयुक्त यूपीएस मदाने जानकारी दी है कि इन चुनावों के लिए 18 दिसंबर 2022 को मतदान होगा।
अहमदनगर- 203, अकोला- 266, अमरावती- 257, औरंगाबाद- 219, बीड- 704, भंडारा- 363, बुलढाणा- 279, चंद्रपुर- 59, धुले- 128, गढ़चिरौली- 27, गोंदिया- 348, हिंगोली-26, जलगाँव 140 , जालना- 266, कोल्हापुर- 475, लातूर- 351, नागपुर- 237, नंदुरबार- 123, उस्मानाबाद- 166, पालघर- 63, परभणी- 128, पुणे- 221, रायगढ़- 240, सांगरी-24, रत्न-24 सतारा- 319, सिंधुदुर्ग- 325, सोलापुर- 189, ठाणे- 42, वर्धा- 113, वाशिम- 287, यवतमाल- 100, नांदेड़- 181 और नासिक- 196। कुल- 7,751