कच्छ के चैंबर से व्यापार उद्योग के विकास पर हुई चर्चा
सूरत। दी सदर्न गुजरात चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने एक मील का पत्थर और आगे पार किया। कच्छ के दी गांधीधाम चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री से मिलकर व्यापार उद्योग को और आगे बढ़ाने के प्रश्नों के बारे में मीटिंग की। जिसमें एसजीसीसीआई की तरफ से एडवाइजर, एक्सपोर्ट प्रमोशन एंड फॉरेन ट्रेड कमेटी तथा चीफ पैटर्न मैनेजिंग कमेटी के देवकिशन मंगानी तथा गांधीधाम चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के ऑफिस बियर तथा कमेटी मेंबरों के बीच काफी बातों का आदान-प्रदान हुआ।
जिसमें m84 मिशन 84 के तहत 84 देश के साथ एक्सपोर्ट इंपोर्ट का व्यापार करना तथा चेंबर के बारे में पूरी विगत उसकी कार्यप्रणाती तथा व्यापार में किस तरह से भारत का नाम एक विश्व व्यापी बाजार में आगे से आगे लाना है इसके बारे में चर्चा हुई।
इसमें देवकिशन मंगानी ने प्रमुख रमेश वघासिया तथा गांधीधाम चेंबर के प्रमुख तेजा कांगड़ के बीच में भी लंबी बातचीत कराई और इसमें यह तय किया गया कि दोनों चैंबर मिलके एक दूसरे की पूरी मदद करेंगे और एमओयू करके दोनों साइड के व्यापारियों को अधिक से अधिक लाभ मिल सके और अर्थतंत्र को बहुत ही ऊंची उड़ान मिल सके ऐसा मिलकर कार्य करेंगे और एम औ यू भी आपस में सही करेंगे। और यह गांधीधाम चेंबर के दिसंबर में होने वाले इलेक्शन के बाद तुरंत से पूर्ण किया जाएगा।
इस मीटिंग में प्रमुख तेजा कांगड़ , उप प्रमुख आदिल सेठना, सचिव महेश तीर्थानी , जॉइंट सेक्रेटरी जतिन अग्रवाल, ट्रेजर हरीश माहेश्वरी तथा श्याम गुरनानी शामिल हुए साथ में अन्य कई पदाधिकारी भी इस मीटिंग में शामिल हुए।