सूरत

कर लो बात, मृतक ग्राहक के कार्ड से बजाज फाइनान्स एजेंट ने 9 बार ले ली लोन 

उमरा पुलिस थाने में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज

शहर के वेसू और पीपलोद के पुजारा टेलिकॉम और भाटिया मोबाइल में बजाज फाइनान्स कंपनी की ओर से लोन एजेंट के तौरपर नौकरी करने वाले शख्स ने ईएमआई कार्ड धारक छह ग्राहकों के नाम से 36 दिन में 17 बार लोन की प्रोसेस की और 10.65 लाख रूपये कीमत के महंगे मोबाइल फोन लेकर कंपनी को चूना लगाया।

एक ग्राहक की तो चार माह पूर्व मौत हो गई है, इसमें बावजूद उसके नाम से नौ बार लोन प्रोसेस करके 5.97 लाख का मोबाइल फोन खरीदा।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक बमरोली रोड स्थित समर्पण सोसायटी निवासी मयूर नरेश जरीवाला बजाज फाइनान्स में एरिया मैनेजर के तौरपर नौकरी करते है। कंपनी के अधिकारी द्वारा उन्हें जानकारी दी गई थी कि बजाज फाइनान्स कंपनी के छह ईएमआई कार्डधारकों द्वारा अक्टूबर से नवंबर 2021 में 36 दिनों के दौरान कुल 17 बार लोन पर मोबाइल फोन लिया गया था। जिसके रूपये भाटिया मोबाइल और पुजारा टेलिकॉम को चुकाए नहीं गए है।

सभी लोन में एक बात एक समान थी, जिस दिन लोन ली गई थी, उसी दिन लोन कैंसल भी कर दी गई। हालांकि मोबाइल फोन ले लिया था। इन दोनों दुकानों में कंपनी की ओर से लोन एजेंट के तौरपर भेस्तान स्वप्नसृ@टी निवासी अविश निलेश शेदगे था।

कंपनी ने लोन एजेंट को बताए बिना लोन धारकों के घर जाकर जांच करने पर बड़ा घोटाला सामने आया। इन सभी छह ग्राहकों ने लोन ली ही नहीं थी। अलथान नवी वसाहत निवासी धनराज पाटिल के नाम से सबसे ज्यादा नौ बार 5.97 लाख की लोन ली गई थी।

यह व्यक्ति का तो चार माह पहले ही निधन हो चुका है। लोन एजेंट अविश शेदगे ने ही पूरा कारस्थान करने की बात सामने आयी। आखिरकार उमरा पुलिस थाने में उसके खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button