![](https://bharatmirror.com/wp-content/uploads/2021/11/d.jpg)
डूंगला – आजादी के अमृत महोत्सव पर तीन दिवसीय प्रदर्शनी आज से प्रारंभ
सांसद सीपी जोशी एवं विधायक ललित ओस्तवाल करेंगे उद्घाटन
उदयपुर ( कांतिलाल मांडोत )। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो उदयपुर द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के तहत एवं बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर 15 से 22 नवंबर तक मनाए जा रहे जनजाति गौरव दिवस के तहत राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बस स्टैंड डूंगला परिसर में दिनांक 16 से 18 नवंबर तक तीन दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। इस तीन दिवसीय प्रदर्शनी मैं अट्ठारह सौ सत्तावन से लेकर 1947 तक के इतिहास को दर्शाया गया है। प्रदर्शनी का उद्घाटन मंगलवार को चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी ,बड़ी सादड़ी विधायक ललित ओस्तवाल ,डूंगला प्रधान बगदीबाई मीणा ,डूंगला ग्राम पंचायत सरपंच सोहनी बाई मीणा करेंगे ।
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो उदयपुर के सहायक निदेशक रामेश्वर लाल मीणा ने बताया कि डूंगला उपखंड अधिकारी मोहर सिंह मीणा देश की आजादी के लिए किए गए स्वतंत्रता आंदोलन में जनजातीय स्वतंत्रता सेनानियों की भूमिका पर मुख्य वक्ता के रूप में जानकारी देंगे। इसके साथ ही राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाचार्य हसीना रंगरेज अट्ठारह सौ सत्तावन से लेकर 1947 के इतिहास से जुड़े पहलुओं के बारे में जानकारी देंगी। क्षेत्रीय निदेशक रामेश्वर लाल मीणा ने बताया कि प्रदर्शनी का समय सुबह 10:00 से सांय 5:00 बजे तक निशुल्क रहेगा । प्रदर्शनी के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। प्रदर्शन के दौरान अनेक प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी।
जिसमे विजेताओं को हाथों हाथ पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी के उद्घाटन से पूर्व किए गए प्रचार के तहत आज डूंगला ग्राम पंचायत सरपंच सोहनी देवी की अध्यक्षता में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बिरसा मुंडा की जयंती के उपलक्ष में मनाए जा रहे जनजातीय गौरव दिवस के अंतर्गत बिरसा मुंडा के जीवन पर निबंध तथा पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रदर्शनी के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथियों द्वारा पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।