
ढोल पंचायत में प्रशासन गांवो के संग शिविर के दौरान 35 वर्ष बाद मिला किसान को पैतृक भूमि में अधिकार
उदयपुर ( कांतिलाल मांडोत)। उदयपुर के गोगुन्दा की सायरा पंचायत समिति के ढोल पंचायत में आज उपखण्ड अधिकारी नीलम लखारा की उपस्थित में प्रशासन गांवों के संग अभियान में ग्राम पंचायत ढोल में वाला राम को उसके पिता राजूराम की
मृत्यु के 35 वर्ष पैतृक भूमि में नामांतरण कर हक दिलाया गया।
35 वर्ष पूर्व उसके पिता की मृत्यु हुई थी उस दौरान वालाराम एक वर्ष का था। पिता के नाम दर्ज भूमि के विरासत नामांतरण में तीन भाइयों श्री माना,नंदा एवं वेणा का नाम राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज किया गया था। किंतु राजू की उम्र वर्तमान में 35 वर्ष हो जाने के बावजूद भी पिता की भूमि में से मेरे नाम पर एक ब1/4 हिस्सा दर्ज नहीं हुआ है जिस पर शिविर प्रभारी द्वारा तत्काल इसके तीनों भाइयों को कैंप में बुलवाकर मय दस्तावेज के आधार पर जांच कराके आपसी समझाइश से 1/4 हिस्सा दर्ज कर खातेदार काश्तकार घोषित किया गया। इस प्रकार बिना किसी न्यायालय में वाद दायर के मौके पर ही तुरंत समस्या का निस्तारण हो जाने से वालाराम अत्यंत प्रसन्न हुआ साथ ही राजस्व न्यायलय में चल रहे प्रकरणों का आपसी सहमति से 4 खाता विभाजन कर निस्तारण किया गया।
45 लोगो के मौके पर नामान्तरकरण खोले गए , 3 सार्वजनिक परियोजनार्थ आवंटन किए , 3 प्रकरण रास्ते के , लोगो को आबादी भूमि में आवासीय 78 पट्टे वितरित किये गए, 5 राजकीय भूमि से अतिक्रमण हटाए गए , 185 काश्तकारों के राजस्व रिकॉर्ड में शुद्धिकरण किया गया, 44 काश्तकारों के सीमा जानकारी करवाई गई,7 लोगों की मौके पर पेंशन स्वीकृत की गई इस प्रकार लोगों को लाभान्वित किया गया और अन्य राजकीय योजनाओं के तहत विभिन्न लाभ दिए गए ।
कार्यक्रम को लेकर लोगो मे काफी उत्साह देखने को मिला लोगो को हाथोहाथ विभिन्न योजनाओं का पात्रता के आधार पर लाभ मिला। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगो को सभी विभागों की राजकीय योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की गयी , विभिन्न विभागों के अधिकारियों से मौके पर ही हाथोहाथ काम करवाये। लोगो से अपील की गयी आप संबंधित विभागों के अधिकारियों से मिलकर उनसे समझ कर योजनाओं हेतु आवेदन तैयार करे।
शिविर के दौरान उपखण्ड अधिकारी नीलम लखारा , पूर्व मंत्री डॉ. मांगीलाल गरासिया, सायरा प्रधान सवाराम गमेती, तहसीलदार विमलेंद्र राणावत, उप तहसीलदार हितेश त्रिवेदी विकास अधिकारी शैलेंद्र जोशी सहित सभी विभागों के अधिकारी एवम स्थानीय जनप्रतिनितिगण मौजूद रहे।