प्रादेशिक
कड़ाके की सर्दी में कंपकपाते लोगों की ओर मदद का हाथ बढ़ाते हुए कंबल बांटे
उदयपुर ( कांतिलाल मांडोत )। मकर संक्रांति से पूर्व भव्य भारत सेना की ओर से गरीब एवं जरूरतमंदों को कंबल बांटे गए। सेना के संस्थापक धर्मेंद्र सिंह रावल ने बताया कि प्रतीक सिंह राजपूत, भंवर सिंह राठौड़, जितेंद्र सिंह रावल, सोहेल खान, चिराग शर्मा, दिनेश मेघवाल सहित टीम के लोगों ने रेल्वे स्टेशन, बस स्टेशन शहर के रेन बसेरा और फुटपाथ पर सो रहे ऐसे गरीब और जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए जिनके पास वास्तविकता में गर्म कपड़े या ओढ़ने के लिएओढ़ने के लिए कंबल नहीं थे।
रावल ने बताया कि मकर सक्रांति पर दान पुण्य को लेकर हिंदू संस्कृति में काफी महत्व है। ऐसे में मकर सक्रांति से पूर्व देर रात को इस पुण्य काम की शुरुआत की गई है, और अगले 7 दिन तक शहर के अलग-अलग इलाकों में फुटपाथ पर सोने वाले जरूरतमंदों को भव्य भारत सेना द्वारा कंबल वितरित किए जाएंगे।