
प्रादेशिक
जसवंतगढ़ में लगने वाला नेत्र जांच शिविर अनिश्चित काल तक बन्द रहेगा
उदयपुर-(कांतिलाल मांडोत), गोगुन्दा उपखंड के जसवंतगढ़ गांव में पिछले कई वर्षों से गुरु पुष्कर सेवा जैन संस्थान द्वारा नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है।हर महीने की 10 तारीख को जसवंतगढ़ और 20 तारीख को खमनोर में कैम्प लगाया जाता है।उपरोक्त दोनों कैम्पों में निःशुल्क नेत्र जांच कर पाली जिले के विसलपुर में आंखों का ऑपरेशन करने का आयोजन समाज के गुरु पुष्कर सेवा संस्थान द्वारा जारी था।लिहाज,कोरोना की महामारी को देखते हुए उपरोक्त दोनों शिविर अनिश्चितकाल तक बन्द कर दिए गए है।राज्य में बढ़ते कोरोना मरीज और महामारी को ध्यान में रखते हुए आगामी तारीख 10 जसवंतगढ़ और 20 तारीख को खमनोर शिविर को अगली सूचना तक अनिश्चित काल तक बन्द रखा है।
हाल ही कोरोना महामारी के कारण इलाके में प्रशासन द्वारा वीकेंड कर्फ्यू लगाया गया है।क्षेत्र की जनता ,गुरु पुष्कर सेवा संस्थान के कार्यकर्तागण और गांववासियो को सूचित किया जाता है कि उपरोक्त दोनों कैम्प में नेत्र जांच का आयोजन कोरोना महामारी को देखते हुए बंद कर दिया गया है।नेत्र जांच और ऑपरेशन हेतु कोरोना महामारी के दौरान केंद्र तक नही आना है और नही किसी व्यक्तियों को आने देना है ।आप सरकार के द्वारा दी गई गाइड लाइन और प्रोटोकॉल का पालन करे।कैम्प शुरू करने के लिए गुरु पुष्कर सेवा संस्थान की तरफ से रूपरेखा जारी की जायगी। तब तक कोई भी मरीज और उनके परिजन जांच के लिए जशवंतगढ़ और खमनोर केंद्र तक नही आए।
गुरु सेवा संस्थान के सेवाभावी कार्यकर्ता रोशनलाल टेलर ने बताया कि नेत्र चिकित्सा की कोई भी सुचना होगी तो वह गुरु पुष्कर सेवा संस्थान की तरफ से जारी की जायेगी।अभी जसवंतगढ़ और खमनोर के दोनों केंद्र अनिश्चितकाल तक बन्द रहेंगे।