
महिला होमगार्ड को खाकी में शॉर्ट वीडियो बनाना पड़ा महंगा, हुई सस्पेन्ड
लोगों में इन सोशल मीडिया पर शॉर्ट वीडियो बनाने का ट्रेड काफी बढ़ गया है। आम जनता के साथ-साथ सरकारी बाबू भी इससे बच नहीं पा रहे है। जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ रहा है। ऐसा ही एक मामला सामने आयाा है। एक हफ्ते पहले महिला होमगार्ड ने खाकी में शॉर्ट वीडियो बनाकर वायरल किया था। इस होमगार्ड महिला को आखिरकार सस्पेंड कर दिया गया है।
एक हफ्ते पहले होमगार्ड कार्यालय के सर्कुलर का उल्लंघन करते हुए होमगार्ड दीपमाला में सोशल मीडिया में शॉर्ट वीडियो वायरल किया था। इस वायरल वीडियो को लेकर कमांडिंग ऑफिसर से जांच के आदेश दिए थे। गौरतलब है कि पहले ऐसे मामलों में दो लोगों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई थी। होमगार्ड कमांडर अधिकारी ने बताया कि दीपमाला को अगले आदेश तक सस्पेंड करने का आदेश दिया गया है। महिला होमगार्ड ने वीडियो वायरल पर सफाई देते हुए कहा कि वीडियो उनके बेटे से गलती से वायरल हो गया। होमगार्ड अधिकारी ने कहा कि अगर किसी कर्मचारी ने खाकी को बदनाम किया तो उसे बख्शा नहीं जाएगा।
पुलिस अधिकारी एस के पटेल ने कहा कि सी-जोन कमांडिंग ऑफिसर किरीट पटेल द्वारा जांच के बाद दीपमाला को सस्पेंड कर दिया गया है।