अर्चना विद्या निकेतन स्कूल में पांच दिवसीय योग शिविर का आयोजन
सूरत। वराछा के कमल पार्क स्थित अर्चना विद्या निकेतन स्कूल और गुजरात स्टेट योग बोर्ड के संयुक्त तत्वावधान में पांच दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें 13 वर्ष से अधिक आयु के सभी व्यक्तियों के लिए निःशुल्क योग शिविर आयोजित किया गया है।
योग प्रशिक्षक हेमल प्रजापति और उनकी टीम एवम् कराटे और योग प्रशिक्षक संजय मोरे ने हर किसी के जीवन में योग के महत्व पर विशेष मार्गदर्शन और प्रशिक्षण दिया। योग से बीमारियों से बचा जा सकता है, आजीवन स्वास्थ्य के लिए योग आवश्यक है, विभिन्न आसन, ध्यान का महत्व आदि शिविर में आए सभी लोगों ने नियमित योग करने का संकल्प लिया।
इस शिविर में विद्यालय प्रमुख डॉ. धीरजलाल परड़वा, निदेशक डाॅ. चंदूभाई भालिया, प्रिंसिपल डॉ. रजिता तुम्मा, शिक्षक, छात्र, अभिभावक और आसपास के लोगों ने उत्साहपूर्वक लाभ लिया। शिविर में आये सभी लोगों ने विद्यालय एवं गुजरात स्टेट योग बोर्ड का आभार व्यक्त किया।