
सूरत
फोस्टा चुनाव : एकता पैनल ने जारी किया संकल्प पत्र
फोस्टा चुनाव : एकता पैनल ने जारी किया संकल्प पत्र सूरत। फोस्टा चुनाव 8 जुलाई को रिंगरोड कपड़ा बाजार स्थित वणकर टेक्सटाइल मार्केट के पार्किंग परिसर में होगा। फोस्टा के चुनाव का बिगुल इन दिनों जोर-शोर से बज रहा है।विकास व एकता पैनल के प्रत्याशी जोनवार मतदाता व्यापारियों से सम्पर्क कर रहे हैं।
एकता पैनल के प्रत्याशियों ने कपड़ा व्यापारी व कपड़ा कारोबार के विकास से जुड़ी कई बातें सामने रखी और बताया कि पैनल ने संकल्प पत्र जारी किया है और इनमें से कई मुद्दे प्राथमिकता के साथ लागू किए जाएंगे।
इसमें सूरत कपड़ा मार्केट के 65% किराएदारों को फोस्टा से जोड़ना, सरकारी विभाग और मंत्रालय से मंत्रालय से व्यापारिक सुविधा की मांग और शांति धारा से मुक्ति, जीएसटी का सरलीकरण, धारा धारण व गुड्स रिटर्न की समस्या पर ठोस नियम निर्माण समेत अन्य मुद्दे शामिल है।