
द रेडिएंट इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों को जेईई मेन्स में मिली सफलता
99 से अधिक पीआर अर्जित कर स्कूल का नाम किया रोशन
सूरत। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा जनवरी में आयोजित जेईई मेन परीक्षा के पहले सेशन के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। जिसमें देशभर से लगभग 13 लाख विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। इसमें सूरत के विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। सूरत के जहांगीराबाद स्थित द रेडिएंट इंटरनेशनल स्कूल के 12वीं विज्ञान जेईई (मेन्स-1 चरण)-2025 परीक्षा में 8 विद्यार्थियों ने 90 पीआर से अधिक अंक प्राप्त कर उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया। इनमें पटेल जैमिन जयंतीभाई ने 99.21 अंक के साथ स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
45 छात्रों ने 85 से अधिक अंक प्राप्त किये
इसके साथ ही स्कूल के अन्य छात्र तनुश्री यादव 94.60 पीआर, तुषार दास 94.49 पीआर, राजदीप सिंह परमार 92.82 पीआर, गीतांजलि 92.27 पीआर, कलथिया शुभ 92.07 पीआर, ग्रेशी सेन 91.16 पीआर तथा जीत छुच्छा 90.45 पीआर प्राप्त कर “सुपर-7” में स्थान प्राप्त कर विद्यालय, शिक्षकों एवं अभिभावकों का नाम रोशन किया। इस परीक्षा में स्कूल के ग्रुप ए से कुल 65 छात्र जेईई (मेन) 2025 सेशन-1 पेपर-1 परीक्षा देने में सफल रहे, जिसमें 45 छात्रों ने 85.00 पीआर से अंक प्राप्त किए। इन छात्रों का लक्ष्य अब अगले जेईई (मेन) 2025 सेशन-2 पेपर-2 और जेईई (एडवांस) की तैयारी करना और भारत के शीर्ष आईआईटी और एनआईटी में प्रवेश प्राप्त करना है।
छात्रों को दी बधाई
इसके लिए स्कूल के प्रिंसिपल तृषार परमार, डॉ. विरल नानावटी और मालकम सी. पालिया ने जेईई (एडवांस) के लिए क्वॉलिफाय हुए छात्रों के लिए विशेष जेईई (एडवांस) क्लास शुरू की है। और साथ ही जिन छात्रों ने हाल में परिणामों में 85 पीआर से 89.99 पीआर हासिल किया। ऐसे छात्रों के लिए जेईई (मेन) 2025 सेशन -2 पेपर -2 में 95.00 पीआर से अधिक प्राप्त करने के लिए अलग वर्ग चलाए जा रहे हैं। स्कूल के प्रबंध निदेशक किशनभाई मांगुकिया, कैंपस निदेशक आशीष वाघानी और स्कूल के प्रधानाचार्य ने छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों को बधाई दी।