
गुरु पुष्कर जैन सेवा संस्थान द्वारा राजसमन्द जिले के खमनोर में निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन
उदयपुर ( कांतिलाल मांडोत )। गुरु पुष्कर जैन संस्थान के तत्वाधान में गोगुन्दा के जसन्तगढ़ में संचालित निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का राजसमंद के खमनोर में आयोजन किया गया। बीसलपुर स्थितश्री भैरव नेत्र चिकित्सालय की टीम द्वारा लगभग 47 लोगो के आँखो की जाँच की। उपरोक्त शिविर में 14 नेत्र रोगी को मोतियाबिंद पाया गया। प्रत्येक माह की 10 तारीख को जसवंतगढ़ में कैम्प लगता है। अब तक हजारो ऑपरेशन किये जा चुके है।
नेत्र जांच में रोग में नेत्र रोगी पाए जाते है तो उन्हें संस्थान की बस द्वारा बीसलपुर स्थित श्री भैरव नेत्र हॉस्पिटल ले जाया जाता है। करीब 13 नेत्र रोगी के आँखों का ऑपरेशन किया गया। एक नेत्र रोगी को दवाइया दी गई है । संस्थान द्वारा प्रति माह 3 निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन महीने की 1 तारीख वास, महीने की 10 तारीख जसवंत गढ़ और महीने की 20 तारीख खमनोर में आयोजित किया जा रहा है । जिस किसी व्यक्ति को सुगमता के अनुसार कैम्प में जाकर अपनी नेत्र जांच करा कर विशेषज्ञ से परामर्श ले सकते है।
जसवंतगढ़ नेत्र जांच और ऑपरेशन निःशुल्क किया जाता है। नेत्र रोगी की जांच के बाद ऑपरेशन की आवश्यकता रहती है तो नेत्र रोगी के साथ जाने वाले सहयोगी का खर्चा भी जैन संस्थान उठाती है। नेत्र रोगी के ऑपरेशन के लिए विसलपुर जाने वाले नेत्र रोगी के सहयोगी को घर से कुछ भी लाने की दरकार नही है। इसके लिए खर्च उठाने के लिए जैन संस्था बाध्य है। हजारो ऑपरेशन के बाद आज दिन तक कोई ऑपरेशन गलत नही हुआ है और न ही किसी को ऑपरेशन के नाम पर एक रुपया किसी को अदा करने के लिए संस्था ने आग्रह किया है।