प्रादेशिक
गौवंश को लंपी रोग से बचाव के लिए गुजरात से भेज रहे निःशुल्क हौम्योपैथिक किट
जिले के सांखली गांव निवासी डूंगरसिंह सोढा ने गौवंश की पीड़ा देख उठाया बीड़ा
बाडमेर, 18 सितंबर। जिले के गौवंश को लंपी स्किन डिजीज से बचाव व उपचार के लिए जिले की गडरारोड तहसील के सांखली गांव के मूलनिवासी और हाल निवासी गुजरात डूंगरसिंह सोढा आगे आए हैं।
पीढियों से गौंवंश का संधारण करने वाले सोढा को जब अपनी जन्मभूमि की गौमाता पर आए लंपीरोग के संकट का पता चला, तो उन्होने अपने मित्रों के ग्रुप के सहयोग से हजारों की तादाद में गोवंश के बचाव के लिए गुजरात से निःशुल्क हौम्योपैथिक किट भिजवाने शुरू किए।
जिला कलेक्टर श्री लोकबंधु और उनके निजी सहायक सुमेरसिह शेखावत से संपर्क स्थापित कर बीेते तीन दिनों से सोढा ने अब तक 5 हजार किट भिजवा दिए हैं और भिजवाने का सिलसिला जारी हैं।
पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ विनयमोहन खत्री ने यह जानकारी देते हुए विभाग की ओर से सोढा का आभार जताया हैं।