गोगन्दा तहसील के तरपाल में निःशुल्क चिकित्सा परामर्श एवं शिविर का आयोजन
उदयपुर ( कांतिलाल मांडोत )। उदयपुर जिले के गोगन्दा तहसील के सायरा पंचायत समिति के तरपाल में बस स्टैंड स्थित मातेश्वरी हॉस्पिटल में निःशुल्क परामर्श शिविर का आयोजन किया जाएगा। मातेश्वरी हॉस्पिटल के तत्वावधान में बस स्टैंड स्थित रावला में निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन होगा। मातेश्वरी हॉस्पिटल में सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक परामर्श शिविर का आयोजन किया जा रहा है। सायरा क्षेत्र की आसपास ढाणियों व गांवो के निवासियों के लिए निःशुल्क परामर्श शिविर का आयोजन होगा। परामर्श शिविर में जनरल फिजिशियन डॉ मुस्ताक मोहम्मद द्वारा निःशुल्क परामर्श दी जाएगी।
मातेश्वरी हॉस्पिटल के संचालक इंदरसिंह ने बताया कि हम खास कर उम्रदराज़ महिलाओं को होने वाली शारीरिक बीमारी की जांच कर परामर्श देकर दवाइयां लेने के लिए की सलाह दी जाएगी। जिन महिलाओं को गोगुन्दा या उदयपुर लाने ले जाने वाले व्यक्तियों की सेवा नही मिल पा रही है। उनको उचित परामर्श दिया जाएगा। उपरोक्त शिविर में हड्डी जोड़,कमर दर्द,घुटनो का टेढ़ापन,गठिया रोग एवं ऑर्थोराइटिस आदि के इलाज की परामर्श दी जाएगी। शनिवार 25 सितंबर को लगने वाले शिविर में डॉ मुस्ताक मोहम्मद मेवाड़ अस्पताल उदयपुर के जनरल फिजिशियन द्वारा परामर्श दिया जाएगा। जोड़ो का दर्द सुजन,अस्थमा, थाइराइड, फेफड़ो से संबंधित रोग,हर्निया ,अपेंडिक्स आदि जटिल बीमारियों का इलाज के लिए उचित मार्ग दर्शन किया जाएगा।
डॉ मुस्ताक मोहम्मद द्वारा पथरी,सिर में चोट,बच्चो की समस्या के बारे में जानकारी देंगे। पीलिया,मूत्र एवं गुर्दा संबंधित रोग एवं लिवर से संबंधित रोग का परामर्श कर इलाज के लिए मार्ग दर्शन करेंगे। मातेश्वरी हॉस्पिटल में निःशुल्क जांच शनिवार 25 सितंबर को होगी। जिसमें जनरल रोगों का परामर्श और इलाज के लिए मार्गदर्शन किया जाएगा।