
गोगुंदा : ओबरा कला में प्रशासन गांवों के संग कार्यक्रम में वर्षो बाद हुआ श्मशान भूमि का आवंटन
उदयपुर ( कांतिलाल मांडोत )। उदयपुर जिले के गोगुन्दा पंचायत समिति के ओबरा कलां ग्राम पंचायत में उपखण्ड अधिकारी नीलम लखारा की अध्यक्षता में प्रशासन गांवों के संग अभियान का आयोजन किया गया। जिसमें ग्राम खाखडी के लोगों ने उपस्थित होकर निवेदन किया की उनके लिए श्मशान भूमि आवंटित नहीं होने से श्मशान के लिए सम्पर्क सड़क एवं टिनशेड का निर्माण नहीं होने से वर्षाकाल में परेशानी होती है। इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी नीलम लखारा द्वारा श्मशान भूमि का आवंटन किया गया। शिविर में राजस्व न्यायलय में चल रहे बंटवारे के 2 प्रकरणों का निस्तारण किया गया।

9 किसानों को मौके पर खातेदारी अधिकार दिया गया। 126 लोगों के नामान्तरकरण, 6 आबादी विस्तार, 3 प्रकरण रास्ते के ,128 लोगों को पट्टे वितरित किये गए साथ ही उपरोक्त शिविर भंवरी बाई के लिए वरदान सिद्ध हुआ। इसके फिंगर प्रिंट नहीं आने से राशन की दुकान से खाद्यसुरक्षा के गेहू विगत लम्बे समय से नहीं मिल रहे थे। जिसका मौके पर ही बाईपास कराकर राशन सामग्री दिलवाई गयी। ग्राम पंचायतों के कई लोगो को पट्टा वितरण एवं योजनाओं के तहत विभिन्न लाभ दिए गए।
साथ ही विभिन्न प्रकार की सरकारी योजनाओं का लाभ दिया गया। कार्यक्रम को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला। लोगों को हाथोहाथ विभिन्न योजनाओं का पात्रता के आधार पर लाभ मिला। कार्यक्रम के दौरान लोगों को योजनाओं के बारे में बताया। विभिन्न विभागों के अधिकारियों से मौके पर ही हाथोहाथ काम करवाये। ग्रामीणों से अपील की गयी आप संबंधित विभागों के अधिकारियों से मिलकर उनसे समझ कर योजनाओं हेतु आवेदन तैयार करे।
साथ ही पट्टे, भूखंड आवंटन, नामान्तरण सहित कई कार्यो हेतु आप पूर्व में संबंधित अधिकारी से समझकर आवेदन तैयार करे। ताकि आपको मौके पर उसका लाभ दिया जा सके। शिविर के दौरान उपखण्ड अधिकारी नीलम लखारा, पूर्व मंत्री डॉ. मांगीलाल गरासिया, तहसीलदार विमलेंद्रसिंह राणावत, विकास अधिकारी जीतेन्द्र सिंह राजावत, सहित सरपंच ,कार्मिक आदि सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।



