
गोगुन्दा पुलिस ने पिस्टल और चार जिंदा कारतूस के साथ अपराधी को किया गिरफ्तार
उदयपुर (कांतिलाल मांडोत)। उदयपुर जिले के गोगुन्दा पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार किया।अनेक राज्य में लूट का आरोपी श्रवण सिंह को पुलिस ने धरपकड़ की है। पुलिस ने आरोपी श्रवण सिंह से पिस्टल और चार जिंदा कारतूस जब्त किया है।
गोगुन्दा थानाधिकारी प्रवीण सिंह सिसोदिया ने बताया कि 9 नवम्बर 2020 को थाना क्षेत्र बरवाड़ा के एक गोल्ड के एक पंकज सोनी नामक व्यापारी ने लूट की एफआईआर दर्ज कराई थी कि पंकज सोनी अपनी दुकान मंगल कर घर लौट रहा था।उस बाइक से आये चार बदमाशो ने पंकज सोनी को लूट कर आभूषण ले गए। उस वक्त पुलिस ने गंभीर मामला होने के कारण तत्काल अनुसंधान शुरू कर दिया। पुलिस जांच के दायरे में आए सन्धिग्धो से कड़क लहजे में पूछताछ की गई तो उस दौरान श्रवणसिंह की गैंग की में शामिल पांच बदमाशो का नाम सामने आया ।
पुलिस ने उन तमाम आरोपियों रोशनसिंह,महेंद्रसिंह,मिलनसिह और भगवतसिंह को गिर किया।मुख्य सरगना श्रवण सिंह भागता फिर रहा था। मुखबिर के सूचना मिली कि श्रवणसिंह घर पर मौजूद है। जिस पर कार्यवाही करते हुए गोगन्दा पुलिस ने तीन आरोपियों को धर दबोचा। तलाशी के दौरान पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई। पुलिस ने शातिर बदमाश से एक देशी पिस्टल और चार जिंदा कारतूस बरामद किया है। श्रवण सिंह ने मुम्बई,उदयपुर,राजसमंद और जयपुर सहित कई जगहों पर लूट की है।उन में वांछित है।पुलिस की इन्वेस्टिगेशन में कई वारदात खुलने की आशंका जताई जा रही है।
गोगुन्दा थानाधिकारी प्रवीण सिंह सिसोदिया, एएसआई रणजीतसिंह,हरिसिह,हेड कांस्टेबल जयसिंह,राजेंदसिह, रूपलाल,कांस्टेबल हरिसिह,सुनील,गोविंदसिंह,प्रदीपसिंह,चालक इमरान,नरेंदसिह,सुरेन्द,दीपेंद्र,ओमप्रकाश मुरली मनोहर,भवानीसिंह,हंसराज,किशोर और विजेश सहित कई अधिकारियों ने ऑपरेशन में सफल रहे।उसके बाद कांस्टेबल हरिसिह,प्रदीपसिह और दीपेंद्र ने विशेष भूमिका निभाई।