सेमड पंचायत में प्रशासन गांवों के संग में मिल रहे अच्छे परिणाम
उदयपुर ( कांतिलाल मांडोत )। प्रशासन गांवों के संग शिविर में ग्रामीण पहुंच रहे है। उन्हें अच्छे परिणाम मिल रहे है। गोगुन्दा तहसील के सेमड पंचायत में आज शिविर लगा। जिसमें देवी सिंह पृथ्वी सिंह राजपूत निवासी विसमा ने उपस्थित होकर करीब डेढ़ वर्ष से अपनी पेन्शन बन्द होने की जानकारी शिविर प्रभारी को दी। प्रार्थी की आयु 77 वर्ष है तथा वह आँखों से देख नहीं पाते हैं। इसके साथ ही आधार कार्ड व जन आधार कार्ड नहीं होने से इनकी पेन्शन बन्द हो गई थी। फिंगर प्रिंट नहीं आने से बार बार आधार नामांकन असफल हो रहा था और इसी कारण से जन आधार कार्ड भी नहीं बन पा रहा था। शिविर प्रभारी उपखण्ड अधिकारी नीलम लखारा ने प्रमाण पत्र जारी कर प्रार्थी का आधार एवं जनाधार नामांकन करवाया ताकि पेन्शन पुन: चालू हो सके।
विकास अधिकारी सायरा शैलेन्द्र जोशी ने शिविर में ही प्रार्थी का विशेष योग्यजन का प्रमाण पत्र जारी करवाया तथा सम्बन्धित विभागों के आपसी समन्वय एवं तत्परता से शदेवी सिंह पृथ्वीसिंह राजपूत की पेन्शन जो 30 अप्रैल 2020 से बन्द हो गई थी उसे पुनः चालु करवा दी गई।
प्रार्थी ने यह काम होने पर राज्य सरकार, शिविर में उपस्थित पूर्व मंत्री एवं महासचिव प्रदेश कांग्रेस कमेटी माँगी लाल गरासिया ,सायरा प्रधान सवाराम गमेती एवं सभी अधिकारियों का धन्यवाद करते हुए खुशी जाहिर की। इस दौरान शिविर में 106 खातेदारों को पट्टा, 50 जॉब कार्ड, 15 की पेंशन स्वीकृति, आवास प्लस हेतु 61 आवेदन, शोचालय हेतु आवेदन 71 सहित कई योजनाओं का लाभ दिया गया।