
प्रादेशिक
शिवसेना उपविभाग प्रमुख राम यादव द्वारा क्रिसमस का भव्य आयोजन
मुंबई। शिवसेना विधायक प्रकाश सुर्वे के मार्गदर्शन में आईसी कॉलोनी, दहिसर पश्चिम में क्रिसमस के शुभ अवसर पर बाला साहब ठाकरे की शिवसेना द्वारा केक, कॉफी व सेल्फी प्वाइंट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महाराष्ट्र सदस्य, युवा सेना राज प्रकाश सुर्वे तथा सम्मानित अतिथि के रुप में दहिसर महिला प्रमुख शकुंतला शेलार उपस्थित रहे।
आयोजक उपविभाग प्रमुख राम यादव व महिला शाखा संगठक रेखा यादव ने उपस्थित सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर जुडे मार्कस, आयरिन डिसोजा, रोहित लोबो, जेरी फर्नांडिस, जोए गोम्स, फेलिक्स पिंटो, जोसेफ अब्राहम तथा सभी शिवसेना कार्यकर्ता उपस्थित रहे।