धर्म- समाज
धनावंशी स्वामी समाज फागोत्सव में उड़े री गुलाल
सूरत से हजारों कि संख्या में समाज बन्धुओं एवं तेलंगाना हैदराबाद करीमनगर गांधीधाम अहमदाबाद वापी धरमपुर से भी पधारकर होली फागोत्सव में चंग की थाप पर थिरकते हुए राजस्थानी संस्कृति को यादगार बनाया। रतनलाल स्वामी और उनकी मंडली द्वारा नृत्य के साथ रंगारंग सुरीली व मिठी आवाज़ में बहुत शानदार प्रस्तुति दी। सभी ने खूब सराहा गया और खूब आनंद लिया।
स्वामी समाज का होली फागोत्सव प्रोग्राम बहुत ही शानदार समापन हुआ। सर्व प्रथम ठाकुर जी महाराज की आराधना बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद एवं सम्मान अतिथि गण और मात्र शक्ति का स्वागत-सत्कार मंच संचालन समाज के कोषाध्यक्ष देवीदत्त स्वामी ने किया। अभिवादन में समाज के अध्यक्ष रामनिवास पूनिया ने कहा कि होली पर्व संबंध जोड़ने वाला त्यौहार है संस्कृति के साथ संबंध और संगठन मजबूत होता है।