बच्चों को अभिभावकों से उचित मार्गदर्शन मिलने पर साधारण बच्चा भी बन सकता है जिनीयस : रमेश परतानी
सूरत। माहेश्वरी समाज की सूरत जिला माहेश्वरी सभा एवं माहेश्वरी सेवा सदन के संयुक्त तत्वावधान में रविवार 17 मार्च को सांय 3 बजे माहेश्वरी महासभा की फ्लेगशिप योजना जीनियस नेक्स्ट जेनरेशन सेमिनार का आयोजन माहेश्वरी सेवा सदन पर्वत पाटिया में आयोजित किया गया।
सूरत जिला माहेश्वरी सभा के मिडिया प्रभारी सुनील माहेश्वरी ने बताया कि इस सेमिनार के प्रमुख वक्ता रमेश परतानी जो कि देश के एक जाने माने विचारक एवं ब्रेन डेवलपमेंट विशेषज्ञ थे। इस सेमिनार में 0 से 15 वर्ष के बच्चों के करीब 300 अभिभावकों ने एवं माहेश्वरी समाज के गणमान्यगणों ने भाग लिया। इस अवसर पर वक्ता रमेश परतानी ने बताया कि बच्चों का 80 प्रतिशत मस्तिष्क विकास 6 वर्ष की उम्र तक हो जाता है, उसके बाद तो उसका शारीरिक विकास होता है। उन्होंने बहुत ही सरल एवं उदाहरण देकर अपने बच्चों को कैसे जीनियस बनाए उसके बारे में जानकारी प्रदान की।
इस अवसर पर सूरत जिला माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष पवन बजाज, सचिव अतिन बाहेती, जिला सभा कोर टीम,महासभा कार्यसमिति सदस्य मुरली सोमानी, गिरधर गोपाल मूंदड़ा, सेवा सदन अध्यक्ष श्याम राठी, सचिव शैलेश चांडक, माहेश्वरी भवन अध्यक्ष घनश्याम चांडक, सचिव सुरेश तोषनीवाल, माहेश्वरी नवयुवक मंडल अध्यक्ष पवन चांडक, सचिव भगवती गगड, सभी क्षेत्रीय माहेश्वरी सभाओं के अध्यक्ष, सचिव एवं कार्यसमिति सदस्य सहित बड़ी संख्या में मौजूद रहे।