
प्रादेशिक
हंसराज चौधरी अध्यक्ष और आशीष बने सचिव
उदयपुर। पंचरत्न रेजिडेंट वेलफेयर सोसाइटी के चुनाव रविवार को चुनाव अधिकारी एमसी सिंह द्वारा संपन्न कराए गए।

2021 -23 के लिए हुए इस चुनाव में अध्यक्ष पद पर हंसराज चौधरी, सचिव पद पर आशीष हरकावत, उपाध्यक्ष पद पर पर पवन कोठारी और केजार अली सहित संयुक्त सचिव के पद पर प्रेरणा पोरवाल को नियुक्त किया गया।



