
“कही मुझे कैंसर तो नही” जागृति जांच शिविर आयोजित
उदयपुर ( कांतिलाल मांडोत )। जैन सोशल ग्रुप इंटरनेशनल फेडरेशन संगिनी फोरम द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर महिलाओं में बढ़ते ब्रेस्ट कैंसर व बच्चेदानी के कैंसर की समस्याओं के रोकथाम हेतु “कहीं मुझे कैंसर तो नहीं” जांच शिविर का आयोजन किया गया।
रीजन के चेयरमैन मोहन बोहरा ने बताया कि देहलीगेट स्थित धोब जी की बाड़ी में आयोजित इस जांच शिविर में वरिष्ठ सर्जन व कैंसर स्पेशलिस्ट डॉक्टर गरिमा मेहता ने 25 महिलाओं की जांच की। इसके साथ ही शिविर से पूर्व आयोजित समारोह में महिलाओं को ब्रेस्ट कैंसर व बच्चेदानी के कैंसर के बारे में जानकारी देते हुए उन्हें जागरूक किया। बोहरा ने बताया कि आगामी समय मे 10 अलग- अलग स्थानों पर महिलाओं के लिए ऐसे शिविर आयोजित किये जाएंगे।
डॉक्टर गरिमा मेहता ने बताया कि विदेश में 50 वर्ष से अधिक की महिलाओं में इस तरह के कैंसर की समस्याएं सामने आती है, लेकिन भारत में यह समस्या 40 वर्ष की उम्र में ही सामने आने लगती है। बड़ी समस्या यह है कि कैंसर का पता नहीं चलने के कारण यह रोग घातक रूप ले लेता है। ऐसे में यह जांच शिविर आयोजित कर कोशिश की गई है, कि शुरुआती दौर में ही कैंसर का पता लगाकर उसका निदान किया जा सके।
कार्यक्रम के दौरान मेवाड़ रीजन संगिनी कन्वीनर शकुंतला पोरवाल, डॉ. प्रमिला जैन, उर्मिला सिसोदिया, इलेक्ट चेयरमैन अनिल नाहर, उपाध्यक्ष आरसी मेहता, मधु खमेसरा, कविता बोहरा, डॉ. संगीता, डॉ. शारदा व जेएसजी ग्रुप्स की महिलाएं मौजूद रही।