प्रादेशिक
कोटड़ा के बेकरिया थाने के खाम गांव के कुएं से मिली लाश की शिनाख्त हुई
उदयपुर (कांतिलाल मांडोत) उदयपुर जिले के कोटड़ा थाना क्षेत्र के खाम गांव के तिलोई रोड के एक कुएं में युवक की लाश बरामद हुई थी। मृतक कोटड़ा तहसील पीपला का रहने वाला है। युवक जब क्षेत्र से गुजर रहा था।उस दौरान कुएं के पास से गुजरते समय पैर फिसलने से कुएं में गिर गया। जिसकी सूचना बेकरिया पुलिस को दी गई।
बेकरिया पुलिस के थानाधिकारी शंकरलाल राव मय जाब्ता घटना स्थल पर पहुँच कर लाश को कुएं से ग्रामवासियों की और पुलिस की मदद से बाहर निकाला। मृतक की शिनाख्त नाथू पिता चेलाराम उम्र 40 गांव पिपला के रूप में की गई। थानाधिकारी ने दो दिन तक बढ़ी मशक्कत कर न्यूज में ,वाट्सअप के जरिये और ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से मृतक की खबर दी। उसके बाद आज समाचार के माध्यम से बेकरिया थाने पर उसके भाई ने शिनाख्त की है।
समाचार के माध्यम से मृतक के परिवार तक सूचना पहुँची। आज रोज हीराराम पिता चेनाराम उम्र 45 वर्ष निवासी पिपला ने आकर अपने छोटे भाई की लाश की शिनाख्त की गई। थानाधिकारी शंकरलाल राव ने मृतक की लाश का पोस्टमोर्टम एवं दिगर जांच करवा कर शव पतिजन को सुपुर्द कर दिया है। पुलिस ने धारा 174 सीआरपीसी जे तहत जांच जारी है।मौके पर पुलिस की मौजूदगी में शांति रही।पुलिस आगे की जांच जुट गई है।