प्रादेशिक

हम सब मिलकर प्रयत्न करेंगे तो देश नई ऊंचाइयों पर पहुँचेगा: गुलाबचंद कटारिया

क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो, उदयपुर की पाँच दिवसीय मल्टीमीडिया प्रदर्शनी का हुआ समापन

उदयपुर ( कांतिलाल मांडोत )। देश की आजादी के लिए सर्वस्व बलिदान करने वाले सेनानियों से प्रेरणा लेकर यदि हम सब मिलकर प्रयत्न करेंगे तो निश्चित ही देश को नई उँचाइयों तक ले जा सकते हैं। हमें केवल शब्दों से नहीं, अपने कार्यों और प्रयासों से शहीदों को श्रद्धांजलि देकर आजादी के अमृत महोत्सव के आयोजन को सफल बनाना है। उक्त विचार राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष एवं विधायक गुलाबचंद कटारिया ने व्यक्त किए।

क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार उदयपुर द्वारा राजकीय फतेह उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में आयोजित पाँच दिवसीय मल्टीमीडिया प्रदर्शनी के समापन के अवसर पर वह जनसमुदाय को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर मंच पर उदयपुर ग्रामीण के विधायक श्री फुलसिंह मीणा और ब्यूरो के सहायक निदेशक रामेश्वर लाल मीणा उपस्थित थे।

कटारिया ने आगे कहा कि पिछले 75 सालों में देश को आगे बढ़ाने के लिए सबने मिलकर प्रयास किया है। लेकिन इन सालों में जो लोग अब तक सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित रहे हैं, उन्हें इन योजनाओं का लाभ बिना किसी सिफारिश के सिर्फ पात्रता के आधार पर मिल रहा है।

उन्होंने कहा कि आज एक ऐसा नेतृत्व इस देश को मिला है जिसके पास चरित्र है, सोच है और देश के लिए समर्पण है। हमें भी उनके सपनों के अनुरूप इस देश के विकास में अपना योगदान देना चाहिए।

इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए उदयपुर ग्रामीण विधायक फुलसिंह मीणा ने कहा कि देश में लोगों के कल्याण के लिए कौन-कौन-सी योजनाएं चल रही हैं, इसकी जानकारी इस मल्टीमीडिया प्रदर्शनी के माध्यम से पिछले पाँच दिनों में लोगों ने ली है।

अब हम सबकी यह जिम्मेदारी है कि यह जानकारी हम उन लोगों तक पहुँचाएं जिनको इन योजनाओं की जरूरत है या जिनके लिए यह योजनाएं चलाई जा रही हैं। इन जानकारियों को धरातल तक पहुँचाने की जिम्मेदारी हम सबकी है।

प्रारम्भ में सहायक निदेशक रामेश्वर लाल मीणा ने अतिथितियों का स्वागत करते हुए कहा की इस प्रदर्शनी का शहर के 100 से ज्यादा षिक्षण सस्ंथानों के विद्यार्थियों के अलावा महिला एवं बाल विकास विभाग की कार्यकर्ताओ एवं आषा सहयोगनियो एवं बड़ी संख्या में आम नागरिकों ने अवलोकन कर विभिन्न गतिविधियों में सहभागिता की।

उन्होने बताया की इस प्रदर्शनी में आजादी का अमृत महोत्सव के साथ-साथ केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदर्शित की गई थी। इसके अलावा प्रदर्शनी स्थल पर कृषि विभाग, भारतीय डाक विभाग, सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग, महिला अधिकारिता विभाग, जिला परिषद के स्वच्छ भारत मिशन तथा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, समेकित बाल विकास विभाग, जिला अग्रणी बैंक, जनजातीय क्षेत्रीय विकास विभाग की ओर से स्टॉल लगाए गए थे। इसके अलावा चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्टॉल लगाकर कोविड टीकाकरण की व्यवस्था की गई थी।

इस अवसर अतिथियों द्वारा विभाग की ओर से प्रदर्शनी में विभिन्न स्टॉल लगाने वाले विभागों तथा प्रदर्शनी के आयोजन में सहयोग करने वालों अधिकारियो एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों के लिए प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन कर उन्हें अतिथियों के हाथों पुरस्कृत भी किया गया।

इन पाँच दिनों के दौरान विभिन्न विषयों पर विशेषज्ञ व्यक्तियों के व्याख्यान के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया था। कार्यक्रम का संचालन क्षेत्रीय प्रचार सहायक भारत भार्गव ने किया जबकि आभार क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी पराग मांदले ने व्यक्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button