
गोगुन्दा में प्रशासन गांवो के संग अभियान मिल का पत्थर साबित हुआ,ग्रामीण उठा रहे है लाभ
उदयपुर ( कांतिलाल मांडोत )। उदयपुर जिले के गोगुंदा तहसील के ग्रामीण क्षेत्रो में प्रशासन गांवोँ के संग शिविर में भाग लेने वाले ग्रामीणों को हर विभाग के बैठे हुए अधिकारियों द्वारा समस्या का निदान किया जा रहा है। ग्रामीण महिला और पुरुषों के कार्य का हाथों हाथ निराकरण किया जा रहा है। बिचौलियों से कार्यो को लंबित किए जाने वाली परेशानी से छुटकारा मिलना और वर्षो पुराने कार्य का निरूपण इस अभियान का मुख्य पहलू माना जा रहा है। जिन गांवोँ में प्रशासन गांवो के संग शिविर का आयोजन हुआ है। जिनके कार्य हुए है उनके चेहरे पर खुशी साफ नजर आ रही है। राज्य सरकार की इस मुहिम को सार्थक और हितकर करार दिया है।
आज गोगन्दा के रावलिया कला में शिविर लगाया गया। कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना विभाग द्वारा गोद भराई कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि डॉ मांगी लाल गरासिया, कार्यक्रम अध्यक्ष गोगुन्दा उपखंड अधिकारी नीलम उपस्थित रहे। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री डॉ गरासिया ने कहा कि राजस्थान सरकार द्वारा जो कार्यक्रम चलाया जा रहा है वो हमारे आदिवासी, वंचित भाइयो के लिए वरदान है। इस कार्यक्रम से सभी विभागों के अधिकारी एक जगह मिलते है जिससे आम लोगो के कई काम हो रहे है। उन्होंने कोरोना टीकाकरण व मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना के बारे में भी ग्रामीणों को बताया।
शिविर में राजस्व खातों के शुद्धिकरण 131, आपसी सहमति से खातों के विभाजन 6, रास्ते के प्रकरण 5, गैर खातेदारी से खातेदारी अधिकार 5, अतिक्रमण के प्रकरण 4, सीमाज्ञान 35, सार्वजनिक प्रॉयजनार्थ जमीन आवंटन 2, वृद्धावस्था पेंशन का लाभ दिया गया 28 लोगो को, जन्म मृत्य प्रमाण पत्र के 7 प्रकरण, वृद्धावस्था से विधवा पेंशन परिवर्तन 5, नए पालनहार स्वीकृत 6, नवीन जॉब कार्ड 7, प्रधानमंत्री आवास स्वीकृति 38, पट्टा वितरण 35, विवाह पंजीयन 2, मूल निवास व जाती प्रमाण पत्र, हैशियत प्रमाण पत्र 87, राजस्व रिकॉर्ड उपलब्ध कराने के प्रकरण 217, नामान्तरण 109, दिव्यांग पेंशन 1, विधवा पेंशन 3 सहित कई योजनाओं का पात्र लोगों को लाभान्वित किया गया और अन्य राजकीय योजनाओं के तहत विभिन्न लाभ दिए गए।
कार्यक्रम को लेकर लोगों मे काफी उत्साह देखने को मिला लोगो को हाथोहाथ विभिन्न योजनाओं का पात्रता के आधार पर लाभ मिला। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगो को सभी विभागों की राजकीय योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की गई। विभिन्न विभागों के अधिकारियों से मौके पर ही हाथोहाथ काम करवाये। लोगों से अपील की गयी आप संबंधित विभागों के अधिकारियों से मिलकर उनसे समझ कर योजनाओं हेतु आवेदन तैयार करे साथ ही पट्टे, भूखंड आवंटन, नामान्तरण सहित कई कार्यो हेतु आप पूर्व में संबंधित अधिकारी से समझकर आवेदन तैयार करे ताकि आपको मोके पर उसका लाभ दिया जा सके। शिविर के दौरान पूर्व मंत्री डॉ. मांगीलाल गरासिया, उपखंड अधिकारी नीलम लखारा, तहसीलदार विमलेंद्र सिंह ज राणावत, विकास अधिकारी जितेंद्र सिंह राजावत, आरएसबी सहायक अभियंता वीरेंद्र मीणा, पुष्पा दशोरा, सहित सभी विभागों के अधिकारी एवम स्थानीय जनप्रतिनितिगण मौजूद रहे!