कोटड़ा बाकावास ग्राम पंचायत में प्रशासन गांवो के संग अभियान के तहत आमजन से जुड़े कार्य किए
उदयपुर ( कांतिलाल मांडोत )। उदयपुर के कोटड़ा तहसील की बाकावास पंचायत में आज प्रशासन गांवो के संग शिविर में ग्रामीणों के हाथों हाथ कार्य संपादित किए गए। राजस्थान सरकार की महत्वपूर्ण एवं विशिष्ट योजना के अंतर्गत प्रशासन गांवो के संग शिविर में आने वाले ग्रामीणों की समस्याओं का निराकार किया जा रहा है।
उपरोक्त शिविर में 352 पंचायत समिति के ग्रामीण लाभ उठा रहे है। शिविर में आने वाले दिव्यांगजन और वृद्धजन का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। इनका सबसे पहले कार्य संपादित किया जा रहा है।कोटड़ा तहसील के बाकावास पंचायत में ग्रामीणों की समस्या का समाधान किया गया। प्रशासन गांवो के संग अभियान में ग्रामीण बढ़चढ़ कर भाग ले रहे है।
विधुत सप्लाई,खराब मीटर,जन आधार में नाम जुड़वाने,पाइप लाइन लीकेज जैसे अनेक कार्य पंचायत एवं उच्च अधिकारियों के निर्देशन में हाथों हाथ किया जा रहा है। आज कोटड़ा के बाकावास में चार पट्टे, 9 जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र,50 खाद्य सुरक्षा अपील,10 श्रमिक पंजीयन,3 पालन हार, राजस्व विभाग शुद्धिकरण 23,आवंटन 3 और 53 वैक्सीनेशन आदि का निस्तारण किया गया।
इस अवसर पर मांगीलाल गरासिया,जनजाति विभाग के सुरेश खटीक,तहसीलदार कालूसिंह,विकास अधिकारी धनप्तसिंह राव,सरपंच तथा उपसरपंच उपस्थित थे।